
आचार्य रामाधार चतुर्वेदी का सप्त दिवसीय जन्म महोत्सव संपन्न
सिंगरौंली/देवसर। बीते एक सप्ताह से शक्ति सदन गुरु निलयम् खडौरा देवसर में बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक श्री शतचंडी यज्ञ के आरंभ के साथ जन्मदिवस महोत्सव का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ तत्पश्चात आचार्य श्री के 99 वें जन्म महोत्सव पर 13 सितंबर दिन शनिवार को सांसद सीधी डॉ राजेश मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में पारिजात का वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण का पुनीत कार्य शक्ति सदन परिसर में किया गया,शक्ति सदन परिसर में विराजमान देव मूर्तियों का सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा ने सविधि दर्शन पूजन किया इसके बाद शाम 3:00 बजे से सी एम राइस स्कूल देवसर में गुरु जी के भक्तों शिष्यों और अनुयायियों की उपस्थिति में एक भव्य विचार गोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा ने अपने जीवन में गुरु जी की कृपा के कई संस्मरण सुनाए श्री डॉक्टर एचपी सिंह रीवा ने गुरुदेव के जीवन की विलक्षणता और आचार्य रामाधार सेवा संघ के बीते तीन दशक के कार्यों की रूपरेखा और भविष्य की योजना प्रस्तुत की श्री दुर्गा प्रसाद चतुर्वेदी जी ने गुरुदेव के आद्योपांत जीवन पर प्रकाश डाला कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विभाग संघचालक पुष्पराज सिंह ने गुरुदेव के आध्यात्मिक और सामाजिक जीवन के दृष्टिकोण पर प्रबोधन किया श्रीनिवास द्विवेदी बादल ने गुरुदेव के साथ उनके सानिध्य की दिव्य छांव और जन-जन के द्वारा प्राप्त लाभ की मुखर स्वर में चर्चा की ज्ञातव्य है कि देवसर अंचल के 10वीं और 12वीं कक्षा में विभिन्न विद्यालयों में अध्यनरत छात्रों को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर आचार्य रामाधार गोल्ड मेडल प्रदान उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया।
यह उल्लेखनीय है कि विगत एक दशक से आचार्य रामाधार सेवा संघ 10वीं और 12वीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को आचार्य रामाधार गोल्ड मेडल देता रहा है। तत्पश्चात 14 सितंबर को एक वृहद निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन शक्ति सदन परिसर स्थित कमला भारती विद्यापीठ में नेहरू शताब्दी चिकित्सालय जयंत के चिकित्सकों एवं संभाग के अन्य चिकित्सा विदों की उपस्थिति में संपन्न हुआ इस स्वास्थ्य कैंप में 475 मरीजों की जांच प्रिसक्रिप्शन और निःशुल्क दवाएं प्रदान की गई साथ ही गंभीर मरीजों के इलाज और ऑपरेशन आदि के लिए के लिए निःशुल्क व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने की योजना बनाई गई तत्पश्चा देश के कोने-कोने से आए हुए गुरुदेव के भक्तों क्षेत्रीय श्रद्धालुओं और अन्य गणमान्य जनों के सहभोज का कार्यक्रम आयोजित हुआ ज्ञात हो की आचार्य श्री रामाधार चतुर्वेदी आध्यात्मिक धरातल के शिखर पुरुष थे जिन्होंने अपने जीवन काल में शिव भाव से जीव सेवा के विचार को आत्मसात करते हुए लोगों के शिक्षा और स्वास्थ्य के उन्नत होने पर बहुत बल दिया उसी के फलस्वरूप उनके अनुयाई भक्त इस परंपरा को निरंतर भव्य और दिव्य करने का यत्न कर रहे हैं यह उल्लेख करना आवश्यक है कि आगे आने वाले समय में गुरुदेव की जन्म शताब्दी को भव्य दिव्य रूप में सेवा के विभिन्न प्रकल्पों के साथ आचार्य रामाधार सेवा संघ ने सन 2026 और 27 में करने का निर्णय लिया है जिसकी योजनाएं बनाई जा रही हैं ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एचपी सिंह रीवा,पुष्पराज सिंह सीधी,डॉ आर पी सिंह एडिशनल डायरेक्टर हायर एजुकेशन रीवा शहडोल संभाग आचार्य रामाधार सेवा संघ के अध्यक्ष तुलसीदास चतुर्वेदी,सीता शरण चतुर्वेदी,श्रीनिवास द्विवेदी बादल,प्यारेलाल चतुर्वेदी,शशिकांत शुक्ला सेवा निवृत पुलिस अधीक्षक रीवा आरपी सिंह रीवा आदित्य प्रताप सिंह प्रोफेसर रामस्वरूप त्र्यंबक चतुर्वेदी दया शंकर चतुर्वेदी प्यारेलाल चतुर्वेदी देवसर विनोद मिश्रा पार्षद सीधी राजेंद्र गुप्ता संत कुमार चतुर्वेदी नागेंद्र सिंह सीधी कुलदीप सिंह सीधी अंशुमान सिंह सीधी राजीव सिंह कैप्टन बिहार चुनचुंन जी बिहार कमलेश तिवारी कोलकाता गुरुदत्त शरण शुक्ला सीधी एडवोकेट रविंद्र गौतम अंकित मिश्राअर्चना सिंह रीवा निर्मला मिश्रा सीधी अल्पना शर्मा बरिगवां एडवोकेट ओंकार पांडे एडवोकेट कामताधर द्विवेदी राकेश शुक्ला शंभू प्रसाद चतुर्वेदी,चन्द्रमौलि चतुर्वेदी साथ ही बड़ी संख्या में देश के कोने-कोने से आचार्य श्री के अनुयाई भक्त क्षेत्रीय जनमानस शिष्य भक्त और गुरुदेव के परिजन उपस्थित रहे।