
लूट के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अभिषेक कुमार रंजन(भापुसे) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व पी.एस.परस्ते सीएसपी विन्ध्यनगर के मार्गदर्श पर थाना प्रभारी विन्ध्यनगर श्रीमती अर्चना द्विवेदी को मिली कायमयाबी।
मिली जानकारी में बताया गया कि दिनांक 13.09.2025 को फरियादी अमर सिंह चौहान पिता कृष्ण मुरारीलाल सिंह चौहान उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम खड़बड़ा थाना अमिलिया जिला सीधी हाल पता- क्वार्टर नम्बर B-231 दुधीचुआ जयंत थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली (म.प्र.) का रहने वाला हूं । दिनांक 13.09.2025 को मैं अपने दोस्त विकास सिंह सेंगर के साथ समय सुबह करीबन 05.00 बजे अपनी कार स्विफ्ट डिजायर क्र. UP64Z2734 से विंध्यनगर होते हुए अपने कमरा दुधीचुआ जा रहा था जैसे ही नवजीवन विहार मेन रोड में पहुचा तो मेरी कार का बांये तरफ का अंगला टायर पंचर हो गया तो मैं स्ट्रीट लाईट के प्रकाश में कार की स्टेपनी बदल रहा था, तभी स्पलेण्डर प्लस मोटर सायकल क्र. MP66P5246 से तीन लड़के आये और माँ बहन की गाली देते हुये मुझसे लपट कर मेरे से मारपीट करने लगे और सर्ट पैन्ट का जेब चेक करने लगे और मेरे पैण्ट के जेब में रखा 3000 रुपये और मेरा पैन कार्ड व आधार कार्ड छुड़ा लिये और लात मुक्का से मारपीट करने लगे और मेरा मोबाईल छीनने लगे मोबाईल नहीं छुड़ा पाये तो एक लड़का जो मोटर सायकल में बीच में बैठकर आया था मुझे मोटर सायकल की चैन से मार दिया तब तक मेरा दोस्त विकास सिंह सेंगर गाड़ी से उतर कर बीच बचाव करने लगा तो उसे भी लात मुक्का से मारपीट करते हुये जमीन मे गिरा दिये तथा उसका भी मोबाईल छुड़ाने का प्रयास किये तो उसका मोबाइल वही गिरकर टूट गया और तीनों लोग मेरा 3000 रुपये और मेरा पैन कार्ड व आधार कार्ड लेकर अपनी मोटर सायकल से भाग गये । मारपीट से मेरे व दोस्त विकास को चोटें आई है । मेरे साथ जो तीनों लोग लूट और मारपीट किये है मैं उन्हें नहीं जानता हूं, किन्तु चेहरा देखा हूं देखकर पहचान लूगां । रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना विन्ध्यनगर में धारा 296, 309(6), 324(4), 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध की गई ।
थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी द्वारा घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक अर्चना द्विवेदी के अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया । फरियादी द्वारा बताये गये हुलिया एवं मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपियों की पतासाजी की गई तो पता चला कि सेक्टर नम्बर 3 का रहने वाला शनी साकेत पिता कृष्णदयाल साकेत, अजय साकेत पिता कृष्णदयाल साकेत तथा इनका साथी अभिषेक उर्फ झुरई साकेत पिता श्यामलाल साकेत निवासी सेक्टर 4 घटना को अंजाम दिये हैं । शनी साकेत व अभिषेक साकेत पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लूटी गई रकम जो उनके हिस्से में थी नगद 2000 रुपये तथा एटीएम कार्ड व आधारकार्ड जप्त किया गया तथा फरार आरोपी अजय साकेत की पता तलाश की जा रही है । गिरफ्तारशुदा आरोपियों को माननीय न्यायालय बैढ़न के समक्ष ज्यूडीशियल रिमाण्ड पर पेश किया गया है, जो जिला जेल पचौर में निरुद्ध हैं । गिरफ्तार दोनों आरोपी काफी शातिर व अपराधिक किस्म के अपराधी हैं, दोनों के विरुद्ध पूर्व में भी चोरी, लूट व मारपीट के कई अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं ।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अर्चना द्विवेदी थाना प्रभारी विन्ध्यनगर, उनि.अभिषेक पाण्डेय, सउनि.रमेश प्रजापति, प्र.आर.पंकज सिंह, रमागोविन्द तिवारी, आरक्षक भोले लोधी, रूपेश कुमार, प्रताप कुमार की सराहनीय भूमिका रही ।