
Sidhi News: सीधी जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जमीनी विवाद में भाई-भाई की हिंसक झड़प
सीधी जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम गेदुरा में रविवार दोपहर भाई-भाई के बीच जमीनी विवाद हिंसक रूप ले लिया। हीरालाल साकेत ने अपने बड़े भाई रामलखन साकेत पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। रामलखन के सिर पर वार से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन और ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर्स के अनुसार उनकी स्थिति गंभीर है।
घर बनाने को लेकर था विवाद
घायल रामलखन ने बताया कि यह विवाद पिछले दो साल से चल रहा है। जमीन पर घर बनाने को लेकर वह छोटे भाई को रोकते आ रहे थे। इसी कारण दोनों के बीच तनाव बना हुआ था। घटना दोपहर करीब 2 बजे की है। घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य और ग्रामीण मौजूद थे। रामलखन की पत्नी की हालत भी बिगड़ गई और गांव में तनावपूर्ण स्थिति बन गई। सेमरिया थाना प्रभारी केदार परौहा ने कहा कि अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलते ही जांच शुरू कर दोषी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है।