
वॉर्ड 39 में नालियों से घरों में घुसा पानी, महापौर ने मौके पर पहुँचकर दिलाई राह
सिंगरौली। शहर के वॉर्ड क्रमांक 39 में स्थित राजकमल होटल के सामने शनिवार को नालियों में पानी भर जाने से स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। नालियों के जाम होने के कारण आसपास के घरों में पानी घुस गया जिससे लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई। स्थिति की जानकारी मिलते ही महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल ने तत्परता दिखाते हुए स्वयं मौके पर पहुँचकर हालात का जायज़ा लिया।
मौके पर नागरिकों ने महापौर को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस पर महापौर ने अधिकारियों को तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए और कहा कि नागरिकों की सुविधा सर्वोपरि है, किसी भी हालत में ऐसी शिकायतों की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए।
महापौर के निर्देश पर नगर निगम का सफाई दल तत्काल सक्रिय हुआ और जाम नालियों की सफाई का काम शुरू किया। थोड़े ही समय में पानी की निकासी कर आसपास की स्थिति सामान्य की गई। कार्यवाही के दौरान सहायक यंत्री एस. एन. द्विवेदी, स्वच्छता निरीक्षक विशाल सोनी तथा सफाई दल के कर्मचारी मौजूद रहे और उन्होंने मिलकर समस्या का त्वरित समाधान किया।
महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल ने मौके पर अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि आगामी दिनों में नालियों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए ताकि नागरिकों को इस प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि नगर निगम नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।