महापौर ने किया नगर निगम के वार्ड क्रमांक 20 का भ्रमण
वार्ड के साफ सफाई व्यवस्था हेतु संबंधित अधिकारियो किया गया निर्देशित
सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल के द्वारा आज वार्ड क्रमांक 20 का भ्रमण कर वार्ड के साफ सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया गया। महापौर श्रीमती अग्रवाल ने वार्ड के गलियो मोहल्लो में जाकर सड़को, नाले नालियो की साफ सफाई व्यवस्था का अवलोकर कर स्वच्छता निरीक्षक को निर्देश दिए गए कि वार्ड के साफ सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाये नालियो की सफाई कराकर उनमे कीटनाशक दवाओ का छिड़काव कराये।
महापौर ने वार्ड के क्षतिग्रस्त सड़को का निरीक्षण करने के पश्चात संबंधित सहायक यंत्री को तत्काल सड़को की मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया। इसके पश्चात महापौर के द्वारा वार्ड संचालित विद्यालय तथा आगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान पार्षद सत्रुघन लाल शाह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
