
एनसीएल खड़िया को स्टार रेटिंग पुरस्कार समारोह में 5-स्टार रेटिंग प्राप्त हुआ
एनसीएल के खड़िया क्षेत्र को मुंबई में आयोजित कोयला एवं लिग्नाइट खदानों के स्टार रेटिंग पुरस्कार समारोह में आधार वर्ष 2023-24 के लिए 5-स्टार रेटिंग प्राप्त हुई।
क्षेत्र महाप्रबंधक, खड़िया केडी जैन के कुशल नेतृत्व में, खड़िया क्षेत्र देश की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है। कोयला उत्पादन के दौरान, क्षेत्र ने कोल इंडिया लिमिटेड के “मिशन और विजन” से समझौता नहीं किया है। भारत सरकार के कोयला मंत्रालय द्वारा प्रदान की जाने वाली यह प्रतिष्ठित मान्यता, कल्याण, सामुदायिक विकास, सुरक्षा, मशीनीकरण, पूंजीगत व्यय, पर्यावरण प्रबंधन और समग्र खदान प्रदर्शन जैसे मानदंडों के साथ कोयला खनन कार्यों में उत्कृष्टता का सम्मान करती है।
खड़िया क्षेत्र के इन अथक प्रयासों ने प्रतिष्ठित 5 स्टार खदान श्रेणी प्राप्त करने में मदद की है।
यह पुरस्कार केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री किशन रेड्डी गंगापुरम और कोयला एवं खान राज्य मंत्री, भारत सरकार, सतीश चंद्र दुबे द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर एनसीएल के सीएमडी बी साई राम, निदेशक तकनीकी एसपी सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। क्षेत्र महाप्रबंधक खड़िया केडी जैन ने यह सम्मान ग्रहण किया।