
चितरंगी पुलिस ने लाखो की चोरी का मशरुका, मोटर साईकिल एवं कट्टे सहित कुल 04 आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा व्दारा क्राईम मीटिंग दौरान क्षेत्र मे बढ रही चोरियो पर अंकुश लगाने एवं चोरी/लूट/नकबजनी के माल मशरूका को बरामद करने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के कुशल निर्देशन एवं अभिषेक रंजन (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के सतत मार्गदर्शन तथा राहुल सैयाम अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चितरंगी की सतत निगरानी में अभियान चलाकर चोरी/लूट/नकबजनी के माल मशरूका बरामद करने के निर्देश प्राप्त होने पर थाना प्रभारी चितरंगी एवं पुलिस टीम व्दारा पूर्व मे थाना क्षेत्र मे हुई चोरी की घटनाओ के घटनास्थलो के आस -पास लगे सीसीटीव्ही. फूटेजो का अवलोकन कर जानकारी एकत्रित करने हेतु टीम गठीत किया एवं मुखबिरो को सतर्क रहकर चोरी की जानकारी उपलब्ध करने को कहा गया।
घटना क्रमांक-01
दिनांक 09/10/2024 को फरियादिया द्वारा बताया गया उसके घर पर सोने,चांदी के जेवर अज्ञात चोरो द्वारा चुरा लिये गये है चितरंगी पुलिस द्वारा कार्यवाही कर पूर्व में आरोपी शरवन बसोर को गिरफ्तार कर चोरी का मशरुका बरामत किया शेष फरार आरोपी कमलेश बसोर को गिरफ्तार कर शेष मशरुका बरामद कर आरोपी को जेल भेजा गया ।
घटना क्रमांक -02
दिनांक 20/08/2025 को माध्यमिक विद्यालय कपूरदेई स्कूल में चोरी की सूचना प्राप्त होने पर घटना को गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी चितरगी अपने टीम के साथ रवाना घटना स्थल पहुचकर आस पास मे लगे सी.सी.टी.व्ही फुटेजो के आधार पर जानकारी एकत्र करने पर पता चला कि पूर्व के मोटर साईकिल चोरियो के घटनाओ की फूटेजो मे भी समान हाव – भाव ,चाल – चलन वाले लडके ही है । मुखबिरो से फूटेजो के आधार पर सम्पर्क करने पर पता चला कि नौगई पिपरहवा टोला के लडके है। चितरंगी पुलिस टीम व्दारा तत्काल मुखबिरो के आधार पर लडको को राउण्ड-अप कर पूछताछ करने हेतु निर्देषित किया गया। जिसके आधार पर गठीत टीम के सदस्यो व्दारा संदेहियो के ऊपर लगातार नजर रखकर दिनांक 22/08/2025 को एक संदेही से स्कूल में की गई चोरी की गम्भीरता से लिया गया जो अपना जुर्म स्वीकार किया व उक्त सामग्री जहा पर छुपाया उसकी जानकारी दी गई तत्काल थाना प्रभारी महोदय को अवगत कराते हुये आरोपी के बताये अनुसार चोरी गया सामान को बरामद कर जप्त किया गया ।
घटना क्रमांक-03-04
दिनांक 29/08/2025 को किराये से रह रहे निवासी के घर से मोबाइल व मोटर सायकल चोरी का सूचना प्राप्त होते ही घटना को गंभीरता से लेते हुये मुखबिर के बताये अनुसार थाना प्रभारी चितरंगी व्दारा तत्काल टीम को मुखबिरो के आधार पर लडके को राउण्ड-अप कर पूछताछ करने हेतु निर्देषित किया गया । जिसके आधार पर गठीत टीम के सदस्यो व्दारा संदेहियो के ऊपर लगातार नजर रखकर दिनांक 30/08/2025 को एक संदेही को जो विधि विरूध्द अपचारी बालक है को पकडकर थाना लाकर पूछताछ की गई तो संदेही नाबालिग होने के कारण तत्काल अपना जुर्म कबूल करते हुये थाना चितरंगी क्षेत्र से चोरी की गई एक मोटर साईकिल चोरी को बताये जिसे 01 नग को विधि विरूध्द बालक के बताये अनुसार रखे स्थान से बरामद किया गया व पुलिस के द्वारा जप्त की गई ।
घटना क्रमांक: 05
दिनांक 01/09/2025 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति अपनी मोटर साइकल से सूदा तरफ से चितरंगी तरफ आ रहा है जो अपने साथ अवैध औजार (कट्टा) रखा है तत्काल थाना प्रभारी द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुये टीम गठित कर उपरोक्त रास्ते में नाकाबंदी कर उक्त संदेही आरोपी को चेकिंग की गई जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम कमलेश बसोर पिता हीरालाल बसोर निवासी रेहणा थाना गढ़वा को होना बताया जिसके मोटर सायकल की डिग्गी में एक सफेज झोले में लपेट अवैध औजार कट्टा पाया गया जिसे तत्काल पुलिस के द्वारा मौके पर जप्त कर आरोपी का पुलिस कब्जे लिया जाकर पूछताछ की गई जो अपना जुर्म स्वीकार किया आरोपी कमलेश बसोर का अपराधिक रिकार्ड देखा गया जो पूर्व में न्यायालय द्वारा उक्त आरोपी के विरुध्द स्थाई वारंट जारी की गई है जिसे गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया जो न्यायालय के आदेश में जिला जेल बैढन में निरुध्द है।
उक्त कार्यवाही में निरी. सुधेश तिवारी (प्रभारी थाना चितरंगी ), उनि. सुरेन्द्र यादव ,सउनि.रमेश प्रसाद कोल , सउनि.मोहन पनाडिया , प्रआर. कैलाश सिह , सुभाष पाल , अमलेश सिह ,शिवकुमार पटेल ,वीर प्रताप सिंह ,शुभम पटले ,म.आर.प्रतिमा टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।