
राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय खेल समारोह का हुआ भव्य समापन
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के उपलक्ष्य में राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम, बैढ़न में तीन दिवसीय खेल समारोह का आयोजन किया गया। 29 अगस्त से प्रारंभ हुआ यह खेल महोत्सव दिनांक 31 अगस्त 2025 को भव्य समापन समारोह के साथ सम्पन्न हुआ। समापन समारोह की गरिमा उस समय और बढ़ गई जब मुख्य अतिथि माननीय राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह (पंचायत एवं ग्रामीण विकास), विधायक सिंगरौली रामनिवास शाह, कलेक्टर सिंगरौली चन्द्रशेखर शुक्ला तथा पुलिस अधीक्षक एवं नोडल अधिकारी राष्ट्रीय खेल दिवस मनीष खत्री की विशेष उपस्थिति में कार्यक्रम का समापन हुआ। यह तीन दिवसीय खेल समारोह खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा पुलिस विभाग की सहभागिता से आयोजित किया गया था, जिसमें फुटबॉल, क्रिकेट, आर्चरी, कबड्डी एवं एथलेटिक्स सहित अनेक खेल विधाओं की प्रतियोगिताएँ सम्पन्न हुईं।
आर्चरी प्रतियोगिता (इंडियन राउंड) परिणाम
🔹 अंडर 13 (बालक वर्ग): प्रथम – अर्थव सिंह, द्वितीय – अयान सिंह, तृतीय – और्व दुबे।
🔹 अंडर 13 (बालिका वर्ग): प्रथम – भाव्या सिंह, द्वितीय – भार्गवी, तृतीय – ज्योत्सना।
🔹 अंडर 15 (बालक वर्ग): प्रथम – आयुष प्रताप सिंह, द्वितीय – आदित्य सिंह, तृतीय – सूर्यबली।
🔹 अंडर 15 (बालिका वर्ग): प्रथम – एंजल विनीष, द्वितीय – राजविका सिंह, तृतीय – आन्या दुबे।
🔹 अंडर 17 (बालिका वर्ग): प्रथम – प्रस्तिवा साकेत।
आर्चरी प्रतियोगिता (रिकर्व राउंड) परिणाम
🔹 अंडर 13 (बालक वर्ग): प्रथम – अभय बैस।
🔹 अंडर 15 (बालक वर्ग): प्रथम – आयुष बैस।
🔹 अंडर 17 (बालक वर्ग): प्रथम – आदित्य राज सिंह।
🔹 अंडर 17 (बालिका वर्ग): प्रथम – भाव्या जायसवाल।
कबड्डी प्रतियोगिता परिणाम
महिला वर्ग चार टीमों ने भाग लिया।
प्रथम मैच: डिग्री कॉलेज ए बनाम डिग्री कॉलेज बी → विजेता: डिग्री कॉलेज ए (31 अंक से), द्वितीय मैच: चाचर कबड्डी टीम बनाम कन्या महाविद्यालय बैढ़न → विजेता: चाचर कबड्डी टीम (24 अंक से), फाइनल: डिग्री कॉलेज ए बनाम चाचर टीम → विजेता: डिग्री कॉलेज ए (33-13, 20 अंक से विजय)
पुरुष वर्ग चार टीमों ने भाग लिया।
प्रथम मैच: सिंगरौली कॉर्पोरेशन बनाम तियरा → विजेता: सिंगरौली कॉर्पोरेशन (25 अंक से), द्वितीय मैच: स्काईलार्क स्कूल बनाम विंध्यनगर शासकीय विद्यालय → विजेता: स्काईलार्क स्कूल (03 अंक से), फाइनल: सिंगरौली कॉर्पोरेशन बनाम स्काईलार्क स्कूल → विजेता: सिंगरौली कॉर्पोरेशन (43-15, 28 अंक से विजय)
फुटबॉल एवं क्रिकेट प्रतियोगिता
क्रिकेट : विजेता टीम – सिंगरौली क्रिकेट एकेडमी। फुटबॉल : विजेता टीम – एमएससी बार्सीलोना बैढ़न। विजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल एवं किट प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह की विशेष उपस्थिति
इस अवसर पर महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष सुन्दरलाल शाह, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेन्द्र परमार सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, खिलाड़ी, शिक्षकगण, अभिभावक एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की सफलता में योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी पी.एस. परस्ते (नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर) के नेतृत्व में ब्लॉक समन्वयक राकेश मिश्रा, फुटबॉल कोच अजहर अली, लवकुश तिवारी (सचिव, जिला फुटबॉल संघ), कबड्डी कोच सुखचैन शुक्ला, पंकज सिंह, विवेक कुशवाहा, श्यामलाल कुशवाहा, रामसजीवन शाह, आर्चरी सचिव कृति देव बैस, आर्चरी कोच इन्द्र कुमार सिंह सहित अनेक खेल अधिकारियों एवं सहयोगियों का सराहनीय योगदान रहा।
समापन संदेश
राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के अवसर पर आयोजित यह तीन दिवसीय खेल समारोह “एक घंटा खेल के मैदान में” थीम को सार्थक बनाते हुए संपन्न हुआ। इस अवसर पर खिलाड़ियों एवं जनसमुदाय को यह प्रेरणा दी गई कि खेल केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं बल्कि स्वास्थ्य, अनुशासन और सफलता की जीवनशैली है।