
सिंगरौली, 15 अगस्त 2025 – केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) इकाई एनसीएल सिंगरौली ने 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया। इस अवसर पर ध्वजारोहण, भव्य परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें स्थानीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं और सीआईएसएफ के जवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत इकाई के क्वार्टर गार्ड पर उप कमांडेंट सुशांत गायकवाड़ द्वारा ध्वजारोहण से हुई। इसके बाद इकाई प्रभारी, कमांडेंट खिल्लारे एस.पी. ने कमांडेंट कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया, जिसे सीआईएसएफ की सुसज्जित टुकड़ी ने ‘राष्ट्रीय सैल्यूट’ दिया।
वसुंधरा स्टेडियम, डीएवी स्कूल अमलोरी में आयोजित मुख्य परेड ने सभी का मन मोह लिया। परेड कमांडर निरीक्षक सुमन कुमारी और टू आई.सी. उप निरीक्षक अभिषेक सिंह के नेतृत्व में सुरक्षा विंग, फायर विंग और स्थानीय स्कूलों के प्लाटून ने प्रभावशाली मार्चपास्ट किया।
समारोह के मुख्य अतिथि अमलोरी परियोजना के एरिया जीएम आलोक कुमार थे, जबकि कमांडेंट खिल्लारे एस.पी. और परियोजना के अन्य वरिष्ठ अधिकारी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
परेड के बाद डीएवी स्कूल और सरस्वती स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों और नृत्यों सहित मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। सीआईएसएफ के प्रधान आरक्षक गुलशन कुमार के नेतृत्व में जवानों ने साइलेंट ड्रिल और ब्लाइंड वेपन ड्रिल का शानदार प्रदर्शन किया, जिसने उनकी पेशेवर दक्षता और अनुशासन को दर्शाया।
मुख्य अतिथि आलोक कुमार ने अपने संबोधन में अमलोरी परियोजना की सफलता में सीआईएसएफ की अहम भूमिका की सराहना की। कमांडेंट खिल्लारे एस.पी. ने सभी प्रतिभागियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
पूरे समारोह में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और कार्यक्रम शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। यह आयोजन देशभक्ति और एकता की भावना का सशक्त प्रतीक बनकर सामने आया।