शोर सुनकर आस-पास के लोग आ गए और टीचर की बेरहमी से पिटाई कर दी
संवाददाता सीतापुर. उत्तर प्रदेश के सीतापुर से शर्मनाक मामला सामने आया है. महसील महमूदाबाद में 11 साल की लड़की को कमरे बंधक बनाकर एक शिक्षक अश्लील हरकत कर रहा था. शोर सुनकर आस-पास के लोग आ गए और टीचर की बेरहमी से पिटाई कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन की शाखा आशुतोष बृजमोहन लाल इंटर कॉलेज श्यामदासपुर की कक्षा 6 की एक नाबालिग छात्रा हर रोज की तरह 24 सितंबर को स्कूल जा रही थी. इस दौरान उसी विद्यालय का शिक्षक संजय गुप्ता रास्ते में रोककर बच्ची को अपने किराए के मकान में ले जाकर बंधक बना लिया. इसके बाद बच्ची को फेल करने की धमकी देकर अंदर से गेट बंदकर छात्रा के साथ गलत हरकत और अश्लीलता करने लगा।
छात्रा के शोर मचाने पर आस-पास के लोग छात्रा को छुड़ाया. वहीं भीड़ ने शिक्षक की पिटाई कर दी. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया।
ये भी पढ़ें रिटायर्ड जस्टिस सुनीत कुमार को किया गया नियुक्त, 6 महीने से खाली था पद