संवाददाता (उ.प्र.) लखनऊ: :- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेशभर के 511 गांवों में चकबंदी कराने जा रही है।
इन गांवों में उत्तर प्रदेश जोत चकबंदी अधिनियम 1953 के तहत प्रथम व द्वितीय चक्र की चकबंदी कराई जाएगी ,इस संबंध में चकबंदी आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने आदेश जारी कर दिया है।
सुल्तानपुर में 26, फतेहपुर 23, बदायूं तीन, आगरा 17, प्रतापगढ़ 21, बस्ती 10, मुरादाबाद 19, सोनभद्र 38, गोरखपुर 22, शाहजहांपुर 10, अमरोहा नौ, कानपुर देहात सात, कुशीनगर 11, जौनपुर दो, लखीमपुर खीरी 53, अंबेडकरनगर छह, संतकबीरनगर तीन, बाराबंकी आठ, रामपुर 11, सिद्धार्थनगर 16, आजमगढ़ दो, चंदौली 47, सहारनपुर पांच, मुफ्फरनगर दो, बस्ती दो व लखनऊ दो गांवों की चकबंदी कराई जाएगी।
बरेली, वाराणसी, जौनपुर, वाराणसी, गोंडा, प्रयागराज के गांवों में भी चकबंदी कराई जाएगी।