
कांग्रेस से शुरू हुई अधूरी सड़क भाजपा शासन में भी कागजों में दबी, विधायक गिरीश गौतम के प्रस्ताव का अता-पता नहीं — जिला कलेक्टर संजय जैन और पंचायत विभाग की चुप्पी पर उठे सवाल
संवाददाता मुस्ताक अहमद
रीवा (मऊगंज) :- नवीन जनपद के पन्नी पथरिहा पंडितान टोला की सड़क 56 वर्षों से अधूरी है। कांग्रेस शासनकाल में शुरू हुआ यह निर्माण कार्य कभी पूरा नहीं हो सका। सरकारें बदलती रहीं, नेता बदलते रहे लेकिन सड़क आज भी अधूरी है।
जनता का कहना है कि कांग्रेस के समय में जिस सड़क को अधूरा छोड़ा गया था, भाजपा सरकार ने भी उसे केवल कागजों तक सीमित कर दिया। मौजूदा विधायक गिरीश गौतम ने प्रस्ताव रखा जरूर, लेकिन ज़मीनी हकीकत यह है कि न तो काम शुरू हुआ और न ही कोई जवाब मिला।
सबसे बड़ा सवाल जनता जिला प्रशासन और पंचायत विभाग से कर रही है। जिला कलेक्टर संजय जैन और जिला पंचायत विभाग क्यों चुप्पी साधे बैठे हैं? आखिर किसके दबाव में 56 साल से सड़क अधूरी है? ग्रामीणों का कहना है कि नेता और अफसर सिर्फ फाइलें घुमाते हैं, लेकिन सड़क के नाम पर उन्हें दलदल और धूल ही नसीब होती है।
बरसात के दिनों में यह अधूरी सड़क दलदल और कीचड़ में तब्दील हो जाती है। न बच्चों का स्कूल जाना आसान रहता है, न ही मरीजों को अस्पताल तक ले जाना संभव। खेतों तक पहुँचना किसानों के लिए रोज़ का संघर्ष बन चुका है। ग्रामीणों ने तंज कसा — “नेताओं के भाषणों और पोस्टरों में सड़क चमचमाती दिखती है, लेकिन हक़ीक़त में ये सड़क जनता के धैर्य की कब्रगाह बन चुकी है।”
गांव के लोगों का साफ कहना है कि —
👉 “नेताओं ने सिर्फ अपनी कुर्सी पक्की की है, सड़क आज तक अधूरी है।”
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द सड़क निर्माण शुरू नहीं हुआ तो वे विधायक, कलेक्टर और पंचायत विभाग तीनों का खुला बहिष्कार करेंगे और बड़ा आंदोलन छेड़ेंगे।
जनता का आक्रोश अब सीधा सवाल पूछ रहा है —
“कांग्रेस हो या भाजपा, विधायक गिरीश गौतम हों या कलेक्टर संजय जैन — 56 साल से अधूरी पड़ी इस सड़क का जिम्मेदार आखिर कौन?”
ग्राम पंचायत पन्नी पथरिहा पंडितान टोला की अधूरी सड़क आज भी बदहाल, कांग्रेस के कार्यकाल से शुरू हुआ था निर्माण, लेकिन आज तक नहीं मिली राह — जनप्रतिनिधियों की चुप्पी पर उठे सवाल