संवाददाता लोकसभा चुनाव: समाजवादी पार्टी की सांसद और मैनपुरी से वर्तमान में चुनाव लड़ रहीं डिंपल यादव एक नई फॉर्म में नजर आ रही हैं.।
डिंपल यादव ना केवल ताबड़तोड़ रोडशो और जनसभाएं कर रही हैं बल्कि एक नए अंदाज में विपक्षी दलों पर जमकर कटाक्ष भी कर रही हैं।
डिंपल का यह बदला हुआ अंदाज भीड़ खींचने में भी कामयाब हो रहा है.
डिंपल यादव ने शनिवार को गोंडा लोकसभा सीट से सपा की प्रत्याशी श्रेया वर्मा के समर्थन में रोड शो किया. तय कार्यक्रम से करीब तीन घंटा देरी से पहुंची डिंपल को देखने और सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए थे. चिलचिलाती धूप और 40 डिग्री से अधिक तापमान में सपा के रथ की छत पर सवार डिंपल यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंदाज में लोगों से संवाद करना शुरू किया. ।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सवाल करने के अंदाज में जनता से संवाद करते हैं. पीएम मोदी का यह लहजा अन्य नेताओं से उन्हें अलग बनाता है. अब डिंपल यादव भी चुनावी रैलियों में पीएम के अंदाज में ही जनता से रू-ब-रू हो रही हैं.।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने पीएम मोदी की अंदाज में कहा- “मुझे पूरा भरोसा है कि हमारे कार्यकर्ता किसी भी दबाव में नहीं आएंगे…नहीं आएंगे ना…”
उधर, भीड़ से जवाब आया- “बिल्कुल नहीं आएंगे.”
दो बार कन्नौज और एक बार मैनपुरी से सांसद चुनी गईं डिंपल ने अपने भाषण के दौरान विरोधी पार्टियों की जमकर क्लास ली. उन्होंने कहा- “मुझे पूरा भरोसा है कि समाजवादी पार्टी ही केवल ऐसी पार्टी है, जो हमेशा रिश्तों को निभाना जानती है. और जो लोग परिवार वाले नहीं हैं,।
वे नहीं समझते कि रिश्ते क्या होते हैं. वे नहीं समझते हैं कि परिवार की जिम्मेदारी क्या होती है.”
गोंडा में रोडशो के दौरान लोगों को संबोधित करती हुईं डिंपल यादव.
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को अपनी जिम्मेदारी भी निभानी आती है और रिश्ते भी निभाने आते हैं. डिंपल यादव ने जनता में सवाल उछालते हुए करते हुए कहा- “सुबह 7 बजे से 12 बजे तक समाजवादी पार्टी का सारा वोट पड़ जाएगा… कि नहीं पड़ जाएगा.”
उन्होंने केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सरकार जो लगातार 10 वर्षों में झूठ बोलती आई है, जिसने देश के हालात एकदम विपरीत कर दिए हैं, आज हमारे युवाओं के पास रोजगार नहीं हैं.।
किसान परेशान हैं. समाज का हर तबका परेशान है. डिंपल ने कहा कि यह चुनाव बदलाव और परिवर्तन का चुनाव है. उन्होंने कहा कि हमें ऐसा नेता चुनना है जो आपके बीच में रहकर आपका काम करे. ऐसा नहीं जो आपके बीच में कभी ना आए.
अखिलेश यादव की बलरामपुर में जनसभा
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बलरामपुर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भानुमति का कुनबा करार दिए जाने पर पलटवार करते हुये कहा कि बीजेपी ने लोगों को डरा- धमका कर और लालच देकर खुद कुनबा बनाया है जो चार जून के बाद बिखर जाएगा.
अखिलेश यादव ने कहा, ‘भाजपा ने तो लोगों को डरा कर, धमका कर और लालच देकर खुद कुनबा बनाया है जो चार जून के बाद बिखर जाएगा. ।
क्योंकि चार जून के बाद केंद्र से भाजपा की सरकार चली जाएगी.’