संवाददाता (उ.प्र.) बदायूंः:- लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे रोचक होता जा रहा है. ।
शुरुआती दौर में मतदाता बिल्कुल शांत थे और इसके चलते राजनीतिक दलों को भी कुछ समझ नहीं आ रहा था।
लेकिन जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव के चरण बीतते गए हैं, वैसे-वैसे अब लोग रुचि लेना शुरू कर दिए हैं. लोकसभा चुनाव के चार चरण बीत चुके हैं. ।
शुरुआत के तीन चरणों में कुल मतदान प्रतिशत बहुत कम था. लेकिन चौथे चरण में वोटिंग प्रतिशत तेजी से बढ़ा है. इस बीच उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक रोचक मामला प्रकाश में आया है, जहां चुनावी हार-जीत को लेकर दो दोस्तों के बीच सट्टा लगाया गया है.।
दरअसल, विजेंद्र और नीरेश नाम के दो दोस्तों ने आपस में 2 लाख 30 हजार रुपये की शर्त लगाई है. अगर भाजपा उम्मीदवार दुर्गेश सिंह शाक्य बदायूं का चुनाव जीतते हैं तो नीरेश विजेंद्र को तय रकम देगा और अगर इंडिया गठबंधन के सपा उम्मीदवार व शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव चुनाव जीतते हैं तो विजेंद्र नीरेश को पैसा देगा और इसके लिए बकायदा लिखापढ़ी की गई है. ।
दस रुपये के स्टांप पर सबकुछ लिखा गया है और अब शर्त का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
