संवाददाता (उ.प्र.) वाराणसी: :- जिले में रविवार की सुबह सेवापुरी/कपसेठी थाने पर तैनात कांस्टेबल की बाबतपुर एयरपोर्ट पर सड़क हादसे में मौत हो गई।
वे अपने एक साथी कांस्टेबल के साथ ड्यूटी करने जा रहे थे, इसी दौरान बड़ागांव थाना क्षेत्र की कोइरीपुर गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आए, जिससे उनकी मौत हो गई।
हादसे में साथी कांस्टेबल मनन को हल्की चोट आई है, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, कांस्टेबल देवी लाल यादव (34) पुत्र राजबहादुर मूल रूप से रसरा बड़ौत थाना हंडिया जनपद प्रयागराज के निवासी थे।
वे 2016 बैच के कांस्टेबल थे और 2022 से कपसेठी थाने पर तैनात थे।
घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक एक ढाई साल की पुत्री और तीन माह के बेटे का पिता बताया जा रहा है, उधर, घटना के बाद कपसेठी थाने पर सिपाहियों में शोक का माहौल हो गया।
