संवाददाता (उ.प्र.)आगरा::- फतेहाबाद थाना क्षेत्र के गांव नगला गडरिया में मामूली कहासुनी को लेकर पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी को काटकर हत्या कर दी, इसके बाद आरोपी घर की दीवार फांदकर फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
हत्या की इस वारदात से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
फतेहाबाद के अपराध निरीक्षक पुरुषोत्तम पाल ने बताया कि शनिवार की शाम श्रीभगवान का पत्नी मुन्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, इस विवाद के बाद वो उस वक्त को शांत रह गया।
पत्नी आंगन में सो गई। बच्चे भी पास में सो रहे थे। रात 1:00 बजे के बाद श्रीभगवान ने कुल्हाड़ी से मुन्नी देवी को काट डाला और दीवार फांदकर फरार हो गया।
घटना की जानकारी सुबह हो सकी, जब बेटी रेनू जागी। मां को लहुलुहान हालत में देखा तो वो चीखने चिल्लाने लगी।
बेटी का शोर सुन आसपास के लोग मौके पर आ गए। सूचना मिलते ही थाना फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गई, पुलिस ने मौके से रक्तरंजित कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है।
मृतक के पुत्र ललित कुमार ने बताया कि सुबह गांव के कुछ लोगों ने बताया है कि पिता रात को दीवार फांदकर घर से भागते हुए देखे थे, अब उनका पता नहीं है।
ललित ने बताया कि शाम को मामूली कहासुनी हुई थी। पिता मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे, लेकिन वे मां की हत्या कर देंगे इस बात का अंदाजा भी नहीं था।
अपराध निरीक्षक पुरुषोत्तम पाल ने बताया कि श्रीभगवान सात पुत्र और पुत्री हैं। चार की शादी हो चुकी है, पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है।