गेंद उठाने गई मासूम को जहरीले सांप ने डसा, परिजन पहले वैद्य के पास फिर सीएचसी कोरांव पहुंचे, लेकिन बचाई न जा सकी जान
संवाददाता सुरेश चंद्र मिश्रा
कोरांव प्रयागराज।:- कोरांव थाना क्षेत्र के महुली गांव में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। घर के अंदर खेल रही 11 वर्षीय अंजली मौर्या की सांप के डसने से मौत हो गई। खेल-खेल में हुई यह घटना कुछ ही घंटों में खुशहाल परिवार पर गम का पहाड़ बनकर टूटी।
जानकारी के मुताबिक, अंजली शनिवार शाम करीब 4:30 बजे अपने घर के कमरे में गेंद से खेल रही थी। खेलते-खेलते गेंद कमरे के कोने में रखे एक बक्से के पास चली गई। जैसे ही वह गेंद उठाने गई, बक्से के नीचे छिपे एक जहरीले सांप ने उसके हाथ में काट लिया।
काटने के कुछ ही मिनटों बाद अंजली की हालत बिगड़ने लगी। घबराए परिजन उसे पहले पास के एक वैद्य के पास लेकर गए, लेकिन वहां से कोई राहत नहीं मिली। हालत गंभीर देख परिजन उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कोरांव ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अंजली अपने पिता अजय कुमार मौर्या और मां आशा देवी की चार बेटियों में तीसरे नंबर पर थी। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बहनें अंशु, अमृता और नित्या रो-रोकर बेसुध हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि पूरे गांव में मातम का माहौल छाया है।
कोरांव थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि अंजली के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
