वाराणसी में महिला के प्रेमी ने दोस्त संग मिलकर बच्चे का गला दबाया, शव मैदान में छिपाया; घटनास्थल की तस्दीक के दौरान पुलिस पर फायरिंग
वाराणसी (उ.प्र.) :- बनारस के रामनगर इलाके से एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसने पूरे जिले को सन्न कर दिया। यहां 10 साल के मासूम सूरज शर्मा की गला दबाकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि मां के प्रेमी फैजान और उसके दोस्त राशिद ने यह खौफनाक कदम सिर्फ इसलिए उठाया, क्योंकि बच्चे ने उन्हें आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। राज खुलने के डर से दोनों ने साजिश रची और मासूम की जिंदगी खत्म कर दी।
पति की मौत के बाद अवैध संबंध
रामनगर क्षेत्र निवासी महिला के पति की मौत करीब दो साल पहले हुई थी। पति की मौत के बाद वह अपने बेटे सूरज (10) और छह वर्षीय बेटी के साथ रहती थी। इसी दौरान महिला के फैजान नाम के युवक से अवैध संबंध बन गए। फैजान वाराणसी के गोलाघाट का रहने वाला है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कुछ दिन पहले सूरज ने अपनी मां और फैजान को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। तभी से फैजान को डर सताने लगा कि कहीं बच्चा यह बात किसी को न बता दे।
साजिश और हत्या
सोमवार शाम फैजान ने सूरज को टहलने के बहाने बावन बीघा मैदान बुलाया। वहां पहले से मौजूद उसके दोस्त राशिद के साथ मिलकर फैजान ने सूरज का गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों ने शव को झाड़ियों में छिपा दिया और मौके से फरार हो गए।
मां ने दर्ज कराया अपहरण का केस
रात करीब डेढ़ बजे महिला ने रामनगर थाने में बेटे के अपहरण की तहरीर दी। अपहरण की धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। सर्विलांस टीम और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में संदिग्धों की कॉल डिटेल्स और लोकेशन खंगाली गई, जिसमें फैजान और राशिद का नाम सामने आया।
गिरफ्तारी और कबूलनामा
पुलिस ने मंगलवार देर रात दोनों को गिरफ्तार कर लिया। थाने में पूछताछ के दौरान फैजान और राशिद ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया। पूछताछ में मौजूद एडीसीपी सरवणन टी., एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक और अन्य अफसरों ने बताया कि महिला की भूमिका फिलहाल संदिग्ध है, लेकिन स्पष्ट सबूत नहीं मिले हैं।
घटनास्थल पर ले जाते समय मुठभेड़
पुलिस दोनों आरोपियों को वारदात स्थल की तस्दीक के लिए बावन बीघा मैदान ले जा रही थी। इसी दौरान फैजान ने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीन ली और टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जो फैजान के दाहिने पैर में लगी। घायल हालत में उसे अस्पताल भेजा गया, जबकि राशिद को थाने में रखा गया है।
इलाके में दहशत और गुस्सा
इस घटना के बाद से रामनगर और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। लोग हैरान हैं कि एक मासूम को इतनी बेरहमी से मार दिया गया। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि सूरज एक होशियार और मिलनसार बच्चा था। उसकी मौत की खबर सुनते ही इलाके में गुस्सा फैल गया। पुलिस ने किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए इलाके में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है।
