दुल्हन मेहंदी लगाकर रातभर दूल्हे का इंतजार करती रह गई। लेकिन दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा
एटा: हाथों में मेहंदी लगाकर करती रही इंतजार बारात लेकर नहीं पहुंचा दूल्हा
लड़के पक्ष ने बारात लाने से किया इनकार
बारात वाले दिन दूल्हे ने ठुकराई शादी
बीते दिन 4 फरवरी को मैनपुरी के घिरोर से आने को थी एटा के निधौली खुर्द में बारात
माँ और बेटी SSP के दरबार पहुँची न्याय की गुहार लगाने
पीड़िता का आरोप विचोंलिया करा रहा अपनी साली से शादी
रिजोर थाना क्षेत्र के निधौली खुर्द का है मामल
ब्यूरो चीफ अमित चौहान
ये भी पढ़ें नीला गमछा और भगवा सदरी… संगम में डुबकी के साथ सियासत को क्या संदेश दे गए मोदी?
