हाईटेंशन लाइन से चिपककर युवक की दर्दनाक मौत, पत्नी के मायके जाने से था परेशान
अमित चौहान एटा। एक वयक्ति विवाद के बाद परेशान युवक की हाईटेंशन लाइन से चिपककर दर्दनाक मौत हो गई। युवक एक पेड़ पर चढ़ गया था और वहीं से हाईटेंशन तारों की चपेट में आ गया। घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक को करंट लगने के बाद गिरते हुए देखा जा सकता है।
घटना कोतवाली नगर क्षेत्र के आगरा रोड स्थित जुग्गी-झोपड़ी इलाके की है। मृतक की पहचान गोविंद के रूप में हुई है, जो इसी इलाके में रहता था। बताया जा रहा है कि गोविंद का पत्नी से विवाद चल रहा था, जिसके कारण उसकी पत्नी मायके चली गई थी। इससे वह मानसिक रूप से बेहद परेशान था।
पेड़ पर चढ़ने के दौरान हाईटेंशन तार से हुआ संपर्क
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोविंद किसी कारणवश पेड़ पर चढ़ गया था। इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और वह हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। तेज करंट लगने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस ने शव उतारने का किया प्रयास
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली नगर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पेड़ से उतारने का प्रयास किया।
पुलिस का कहना है कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।इस दर्दनाक हादसे से इलाके में शोक की लहर है। स्थानीय लोग बताते हैं कि गोविंद अपनी पत्नी के मायके जाने से काफी परेशान था, जिसका असर उसकी मानसिक स्थिति पर पड़ा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
ये भी पढ़ें खस्ता हाल सड़के, जन प्रतिनिधि मौन…