स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में स्कूली छात्रों ने दिखायी अपनी प्रतिभा
नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा 24 सितम्बर (बुधवार) को आयोजित स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में काइट्स राइज पब्लिक स्कूल वैढ़न के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने चित्रकला, रंगोली एवं निबंध प्रतियोगिता में अपनी कला का प्रदर्शन किया। विद्यालय के शिक्षक अर्पित गुप्ता ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है, जिसमें विद्यालय के छात्र नियमित रूप से भाग लेते हैं।
इस वर्ष नगर निगम क्षेत्र के 21 विद्यालयों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। इनमें से काइट्स राइज पब्लिक स्कूल की छात्रा कुमारी सुमन साहू ने चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। वहीं कुमारी रवीना बैस ने टॉप-10 में स्थान बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।समयाभाव के कारण निबंध प्रतियोगिता का परिणाम 2 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम आयुक्त सविता प्रधान उपस्थित रहीं, जिन्होंने विजेता छात्रों को मोमेंटो एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक एवं बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे।
