क्या बाइक और स्कूटरों से भी वसूला जाएगा टोल टैक्स? NHAI ने बताया सच नितिन गडकरी ने खुद दे दिया जवाब
Toll Tax for Two-Wheelers: बीते दिनों टोल टैक्स को लेकर कुछ मीडिया संस्थानों ने एक खबर चलाई थी, जिसमें दावा किया गया था कि 15 जुलाई से बाइक और स्कूटर समेत तमाम दो-पहिया वाहनों से भी टोल टैक्स वसूला जाएगा। ये खबर देखते ही देखते काफी वायरल हो गई थी, जिसने देश में करोड़ों टू-व्हीलर्स के लिए टेंशन बढ़ा दी थी। खबर में दावा किया गया था कि 15 जुलाई से NHAI यानी नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर टू-व्हीलर्स से भी टोल टैक्स वसूला जाएगा।
नितिन गडकरी ने टू-व्हीलर्स से टोल वसूलने पर क्या कहा
नितिन गडकरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टू-व्हीलर्स से टोल टैक्स वसूले जाने वाली खबर को भ्रामक बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी निर्णय प्रस्तावित नहीं हैं और दो-पहिया वाहन के टोल पर पूरी तरह से छूट जारी रहेगी। गडकरी ने ट्वीट में लिखा, ”कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा दो-पहिया (Two wheeler) वाहनों पर टोल टैक्स लगाए जाने की भ्रामक खबरें फैलाई जा रही है। ऐसा कोई निर्णय प्रस्तावित नहीं हैं। दो-पहिया वाहन के टोल पर पूरी तरह से छूट जारी रहेगी। बिना सच्चाई जाने भ्रामक खबरें फैलाकर सनसनी बनाना स्वस्थ पत्रकारिता के लक्षण नहीं है। मैं इसकी निंदा करता हूं।”
इमरजेंसी, डिफेंस और वीआईपी की गाड़ियों को भी मिलती है छूट
केंद्रीय मंत्री के इस ट्वीट ने साफ कर दिया है कि देश में किसी भी टू-व्हीलर्स से न तो टोल टैक्स वसूला जा रहा है और न ही ऐसा कोई प्रस्ताव है। टू-व्हीलर्स से टोल टैक्स वसूलने की खबरें झूठी और भ्रामक हैं। बताते चलें कि भारत में दो-पहिया वाहनों से किसी तरह का कोई टोल टैक्स नहीं वसूला जाता है। देश में टोल टैक्स का भुगतान 4 पहिये और इससे ज्यादा पहिये वाले वाहनों को करना होता है। इसके अलावा, इमरजेंसी सर्विस से जुड़ी गाड़ियों जैसे- एंबुलेंस, फायर फ्रिगेड, डिफेंस सर्विस की गाड़ियों, वीआईपी गाड़ियों को भी टोल टैक्स के भुगतान से पूरी तरह छूट मिलती है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर की पृष्टि हालांकि, खुद केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने खुद ही मीडिया संस्थानों द्वारा चलाई गई इस खबर की सच्चाई बता दी है। नितिन गडकरी ने इसे लेकर गुरुवार को एक ट्वीट किया है।
क्या किया गया दावा?
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा गया कि 15 जुलाई 2025 से दोपहिया वाहनों के लिए भी टोल लागू हो जाएगा, और उन्हें FASTag लगवाना अनिवार्य होगा। सोशल मीडिया पर बताया गया कि बाइक वालों को 30 से 50 रुपये तक की टोल फीस देनी होगी। इस बारे में जब टू-व्हीलर के मालिकों को पता चला तो हर दूसरा वाहन मालिक सोच में पड़ गया कि अब स्कूटर चलाना भी लग्ज़री हो गया क्या?
केंद्र सरकार अब बाइक और स्कूटर जैसे दोपहिया वाहनों से भी टोल टैक्स वसूलने का प्लान कर रही है। दावा इतना तेजी से वायरल हुआ कि व्हाट्सएप फॉरवर्ड्स से लेकर न्यूज चैनलों की डिबेट तक में इस मुद्दे पर बवाल मच गया। हालांकि अब इस मामले में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने साफ कर दिया है कि ऐसा कोई प्रस्ताव है ही नहीं, और न ही कोई योजना बनाई जा रही है।
NHAI ने बताया सच
NHAI ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि FactCheck: कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि भारत सरकार दोपहिया वाहनों पर टोल लगाने की योजना बना रही है। NHAI स्पष्ट करता है कि ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। यह पूरी तरह से फर्जी खबर है।