सिंगरौली पुलिस द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में साइबर अपराधों से जन-जागरूकता के उद्देश्य से सिंगरौली पुलिस द्वारा एक विशेष पहल के तहत दिव्यांग छात्रावास सिंगरौली में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सिंगरौली पुलिस ने सांकेतिक भाषा के माध्यम से बच्चों को साइबर ठगी, फेक कॉल, ओटीपी फ्रॉड, और ऑनलाइन सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। कार्यक्रम के दौरान सांकेतिक भाषा की वीडियो क्लिप्स प्रदर्शित की गईं, जिनमें बच्चों ने इशारों के माध्यम से बताया “ठग का कॉल आए तो जवाब नहीं देना, पुलिस को बताना है।” बच्चों ने अपने बनाए A4 साइज पोस्टर्स के माध्यम से भी “सतर्क रहें, समझदार बनें” जैसे संदेश प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का उद्देश्य था —
समाज के हर वर्ग तक साइबर जागरूकता पहुँचाना, ताकि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार न बने। अंत में पुलिस टीम ने सभी बच्चों को सम्मानित करते हुए यह संदेश दिया कि “सुरक्षा का अधिकार सबका है, और जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है।” कार्यक्रम में दिव्यांग छात्रावास अधीक्षक विप्रधर द्विवेदी एवं अन्य उपस्थित रहे।
