मध्य प्रदेश सिंगरौली
जिला सिंगरौली की होनहार बालिका खुशबू साकेत, पिता शुकुल प्रसाद साकेत, ने मास्को वुशु स्टार अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 (रूस) में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो कांस्य पदक अर्जित कर जिले, प्रदेश व देश को गौरवान्वित किया है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता दिनांक 01 जून से 07 जून 2025 तक रूस के मास्को में आयोजित की गई थी, जिसमें खुशबू ने निम्नलिखित स्पर्धाओं में पदक हासिल किए—
1. विंगचुन – कांस्य पदक
2. ड्यूलियन विथ वेपन – कांस्य पदक
इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मनीष खत्री (भा.पु.से.) ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुष्पगुच्छ एवं प्रशस्ति पत्र देकर बालिका का सम्मान किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर थाना प्रभारी विंध्यनगर अर्चना द्विवेदी एवं प्रशिक्षक गणेश सिंह, धीरज डोंगरे खेल एवं युवा कल्याण विभाग से भी उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि खुशबू जैसी बेटियाँ हमारे समाज की असली प्रेरणा हैं, जो सीमित संसाधनों के बावजूद अपनी मेहनत और प्रतिभा से अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भारत का गौरव बढ़ा रही हैं। यह उपलब्धि जिले के अन्य युवाओं, विशेषकर बालिकाओं के लिए प्रेरणास्पद है।
