
सरस्वती विद्यालय विंध्यनगर के 04 बच्चो का चयन अखिल भारतीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में हुआ
सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विंध्य नगर के 04 भैया/ बहनों का चयन अखिल भारतीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता दिनाक 25 से28 सितंबर2025 भागलपुर बिहार के लिए चयनित इनकी क्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता दिनांक 6 से 8 सितंबर 2025 बिलासपुर छत्तीसगढ़ में जिसमें विंध्य नगर के भैया/ बहने U- 14 बहने विजेता U- 17 भैया विजेता रहे 04 भैया/बहनों का चयन अखिल भारतीय के लिए बहिन आरुषि शाह कक्षा 6 U-14 अर्चना रजक कक्षा 6 U-14 साक्षी श्रीवास्तव कक्षा 6 U-14 एवं सतीश राजभर कक्षा 10 U -17 विद्यालय के प्राचार्य एवम विधालय प्रबंध समिति ने विजेता भैया /बहनों एवं खेल शिक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह एवं संरक्षक के रूप में श्रीमती गीता पाठक को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी।