सरकारी हैंडपंप पर दबंगों ने किया कब्जा, हुआ खूनी संघर्ष, कई घायल , मामला दर्ज
सिंगरौली जिले के बैढ़न थाना क्षेत्र अंतर्गत सिद्धिखुर्द में पानी को लेकर बड़ा विवाद खूनी हमले में बदल गया। जानकारी के अनुसार, गांव के सरकारी हैंडपंप पर रामविलास शाह ने अपने निजी फायदे के लिए कब्जा कर मोटर लगाकर पानी को घर की ओर मोड़ लिया था, जिससे आम ग्रामीणों को पानी की गंभीर समस्या झेलनी पड़ रही थी ग्रामीणों ने जब इस अवैध कब्जे का विरोध किया, तो आरोप है कि दबंग पक्ष ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया।
इस हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों ने बताया कि वे केवल हैंडपंप से पानी लेने गए थे, लेकिन उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया पीड़ितों ने मामले की शिकायत नजदीकी चौकी और थाने में की, जिस पर पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, पीड़ितों का कहना है कि आरोपियों की ओर से उन्हें अब भी लगातार धमकियां दी जा रही हैं, जिससे गांव में भय का माहौल बना हुआ है।
