
सहायक आयुक्त ने किया वार्ड क्रमांक 40 की साफ सफाई व्यवस्था का अवलोकन
सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली की सहायक आयुक्त एवं नोडल अधिकारी स्वच्छता श्रीमती रूपाली द्विवेदी के द्वारा वार्ड पार्षद श्रीमती सीमा जयसवाल के साथ संयुक्त रूप से वार्ड क्रमांक 40 के विभिन्न कालोनियो, सर्वजनिक स्थलो के साफ सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया गया। सहायक आयुक्त ने वार्ड के साफ सफाई व्यवस्था का अवलोकन करने के पश्चात स्वच्छता निरीक्षक को निर्देश दिए कि वार्ड कालोनियो में नियमित साफ सफाई कराने के साथ सर्वजनिक स्थलो मे दोनो टाईम सफाई कराये। उन्होने नालियो की सफाई कराने के निर्देश दिए तथा कहा कि नालियो की गाद निकासी के बाद तत्काल उसका उठाव कराये तथा कीटनाकशक दवाओ का छिड़काव भी कराये।
सहायक आयुक्त ने निर्देश दिया कि घरो से निकलने वाले सूखे एवं गीले कचारे को अलग अलग करने हेतु नागरिको प्रेरित करे तथा यह भी समझाई दे कि नागरिक अपने घरो से निकालने वाले कचरे को निगम द्वारा संचालित कचरा वाहन में डाले, उन्होने कहा कि इसकी लगातार मानीटरिंग करे कि कचरा वाहन समय पर कालोनियो में पहुचे इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी।
निरीक्षण के दौरान वार्ड पार्षद श्रीमती सीमा जयसवाल के द्वारा दिए गए सुझावो पर भी अमल करने के निर्देश दिए गए ताकि वार्ड की बेहतर साफ सफाई व्यवस्था बनी रहे तथा वार्ड दिखने में स्वच्छ एवं सुन्दर दिखे।इस दौरान स्वच्छता निरीक्षक विशाल सोनी, सफाई दरोगा अशोक त्रिपाठी सहित सफाई कर्मी उपस्थित रहे।