
सड़क हादसे को लेकर परसौना में हुआ विरोध प्रदर्शन
सिंगरौली। सड़क दुर्घटनाओं बेतहाशा बढ़ती युवा बेरोजगारी चरम सीमा पर व्याप्त भ्रष्टाचारी ध्वस्त कानून व्यवस्था आदि को लेकर परसौना में विरोध प्रदर्शन किया गया। उक्त अवसर पर जिले में व्याप्त भ्रष्टाचारी बेरोजगारी नशाखोरी एवं बढ़ाते सड़क दुर्घटनाओं पर जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन को घेरते हुए कांग्रेसी बोले कि प्रशासन सड़क दुर्घटना प्रदूषण एवं व्याप्त भ्रष्टाचारी बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर ठोस कदम नहीं उठाया तो आने वाले समय में कांग्रेस जंगी प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी। इस अवसर पर प्रदेश पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष राम शिरोमणि शाहवाल, पूर्व शहर जिलाध्यक्ष एवं पूर्व सचिव प्रदेश कांग्रेस अमित द्विवेदी एवं अनिल सिंह, भास्कर मिश्रा सहित कई लोग मौजूद रहे।