मामला ट्रामा सेंटर के पीछे की रोड नहीं बची है चलने लायक
सिंगरौली। वैढ़न में ट्रामा सेंटर के पीछे की जो रोड सीवर लाइन की खुदाई के चक्कर में बारिश के दौरान पूरी तरह से बदहाल हो गई है, उसे करीब माहभर का समय बीतने को है, लेकिन नगर निगम अब तक इस मार्ग को दुरुस्त नहीं करा सका है। जिसके कारण इस मार्ग से आवागमन करने को मजबूर रहवासियों को अब जोखिम लेकर आवागमन करना पड़ रहा है। दरअसल, इस मार्ग के चलने लायक न होने के कारण स्थानीय लोग मार्ग के बगल से गुजरे काफी बड़े व गहरे नाले की बाउंड्री से होकर आवागमन करने मजबूर हैं। ये लोग बताते हैं कि दिन हो या रात, इन दिनों हर समय यही नाले की बाउंड्री का ही सहारा है। हालांकि, इस प्रकार से नाले की बाउंड्री से आवागमन करना काफी खतरनाक हो सकता है, क्योंकि नाले की बाउंड्री काफी पतली है और इस पर चलने वालों पर नाले में भी गिरने का खतरा बना रहता है। इस मार्ग से बड़े लोग ही नहीं बल्कि बच्चे भी आवागमन करते हैं और ऐसे में कोई अप्रिय स्थिति बनी तो फिर इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?
बता दें कि नगर निगम के द्वारा सिर्फ यही नहीं बल्कि पूरे शहर भर में सीवर लाइन की खुदाई का जो कार्य कई महीनों से कराया जा रहा है, उस कार्य को करने वाले संविदाकार के द्वारा शुरुआत से ही इस कार्य में लगातार लेटलतीफी और मनमानी की गई। बारिश का सीजन शुरू होने के बाद भी न तो संविदाकार को ये परवाह थी कि सड़कों को बारिश में खोदने से आवागमन बाधित हो सकता है और न ही नगर निगम इन स्थितियों को लेकर पहले से गंभीर था, दोनों ही आंख मूंदे मनमानी करने में जुटे थे। ऐसे में इस प्रकार के खतरे वाले हालात बनना स्वाभाविक है और इसके बाद भी जिम्मेदारों के कांनों में जू नहीं रेंग रही, ये चिंता का विषय है।
