बाल्मीकि समाज को श्मशान घाट पर अवैध कब्जे को लेकर मिली जान से मारने की धमकी
ब्यूरो अमित चौहान
(उ.प्र.) एटा ।:- किसान नेता शिव प्रताप सिंह ने बताया कि यह श्मशान घाट बाल्मीकि समाज के पुरखों की यादगार है। आरोपी अनिल पुत्र सहदेव और नगर पंचायत अध्यक्ष महेशपाल सिंह द्वारा की गई कार्रवाई के खिलाफ पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा गया है।
श्मशान घाट पर अवैध कब्जे का विरोध:एटा में किसान नेताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, भूमाफियों पर कार्रवाई की मांग
एटा जिले के अवागढ़ थाना क्षेत्र में बाल्मीकि समाज के श्मशान घाट पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। बाल्मीकि समाज के लोगों और किसान नेताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार एटा को ज्ञापन सौंपा गया। महर्षि बाल्मीकि अटल और भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधियों ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
बाल्मीकि समाज का आरोप है कि अवागढ़-जलेसर मार्ग स्थित उनके अंत्येष्टि स्थल पर भूमाफिया अवैध कब्जा कर रहे हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष महेशपाल सिंह और अन्य लोगों ने जेसीबी से मिट्टी की तोड़फोड़ की है। विरोध करने पर बाल्मीकि समाज के लोगों को जातिसूचक गालियां दी गईं और जान से मारने की धमकी दी गई।