
मध्य प्रदेश सिंगरौली
सिंगरौली। जिले के वैढ़न-बरगवां मुख्य मार्ग पर आज एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो हाईवा वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे के समय एक बाइक सवार दोनों वाहनों के बीच आ गया, जिससे वह घायल हो गया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना इतनी भीषण थी कि टक्कर के बाद हाईवा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, बाइक सवार की मरते मरते बचा। राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को वाहनों से बाहर निकाला और तुरंत 108 एम्बुलेंस को बुलाकर उन्हें जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर भेजा गया।