ब्यूरो चीफ अमित चौहान
एटा जिला अधिकारी एटा के द्वारा लेखपाल संघ की अध्यक्ष का तबादला होने के बाद नाराज लेखपालों का धरना
एटा सदर तहसील से अलीगंज तहसील किया गया अध्यक्ष कल्पना भदोरिया का तबादला लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष के तबादले के बाद लेखपाल संघ के सदस्य बैठे धरने पर तहसीलदार संदीप सिंह ने लेखपालों को शाम 7 बजे मीटिंग के लिए बुलाया, जिसका लेखपाल संघ ने किया था
विरोध लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष के लिए तहसीलदार सदर के द्वारा स्पष्टीकरण अनुशासनहीनता के लिए किया गया था
पत्र जारी प्रशासनिक एवं कार्य नीति को लेकर जिला अधिकारी द्वारा किया गया लेखपाल का तबादला – तहसीलदार सदर जिलाधिकारी के इस आदेश को लेखपाल संघ ने अन्यायपूर्ण बताते हुए विरोध जताया।
लेखपाल संघ ने तबादले को रद्द करने और तहसीलदार सदर एटा के द्वारा जिलाधिकारी एटा को गुमराह करके कराया गया है।
ये भी पढ़ें रसोई की खिड़की पर कलावा बांधने से घर में हमेशा धन और समृद्धि बनी रहती है.