एक माह पूर्व लाखों की हुई चोरी के मामले में मलावन पुलिस के हाथ खाली
संवादाता अमन अहमद
एटा: पीड़ित महिला पहुंची वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय लगाई माल बरामदगी एवं गिरफ्तारी की गुहार
28 नवंबर की रात अज्ञात चोरों ने खाली मकान देख जमकर लाखों रुपए के जेवरों की लूटपाट कर फरार हो गए थे
घटना की जानकारी मकान मालिक महिला सुनीता देवी पत्नी राजवीर ने थाना मलावन पुलिस से की थी शिकायत
पीड़ित महिला का आरोप है कि मुकदमा तो दर्ज कर लिया मलावन पुलिस ने लेकिन अभी तक ना ही चोरों की गिरफ्तारी हुई है और ना ही उसके जेवरात मिले
महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा से शिकायत करते हुए बताया कि लगातार थाना मलावन के चक्कर काट रही है लेकिन उसको अभी तक न्याय नहीं मिल पा रहा है पूरा मामला थाना मलावन क्षेत्र के गांव सोंहार का है।
ये भी पढ़ें J.D ज्वेलर्स की तरफ से नववर्ष के अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं