
रेत के अवैध परिवहन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, रातभर चला संयुक्त अभियान, एक हाईवा वाहन जप्त
कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देश पर खनिज एवं राजस्व विभाग की टीम की कार्यवाही
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देश तथा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मझौली आर.पी. त्रिपाठी और जिला खनिज अधिकारी कपिल मुनि शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन में गुरुवार की रात्रि में खनिज एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया।
संयुक्त दल ने रात 12 बजे से सुबह 8 बजे तक कुसमी, मझौली और गोपदबनास क्षेत्र के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान एक बिना नंबर का हाईवा वाहन (चेसिस क्रमांक MAT466461K3G19911 एवं इंजन क्रमांक ISB59B4S180K191G63801832, अवैध रेत परिवहन में संलिप्त पाया गया। वाहन को मौके पर ही जप्त कर थाना जमोड़ी में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया।
वाहन स्वामी के विरुद्ध मध्यप्रदेश खनिज (अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम, 2022 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जा रहा है, जिसे कलेक्टर महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
जिला खनिज अधिकारी कपिल मुनि शुक्ला ने बताया कि जिले में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर सतत निगरानी रखी जा रही है। कलेक्टर के निर्देशानुसार ऐसे कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों एवं वाहनों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि संयुक्त दल की छापामार कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी, ताकि जिले में अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
इस कार्रवाई में नगर सैनिक शिवशंकर सिंह, नंदीलाल रावत, तेजबहादुर सिंह, अनिल पाठक, अवनीश शुक्ला, वाहन चालक अश्विनी तिवारी एवं रामपाल केवट का महत्वपूर्ण योगदान रहा।