
युवा संगम रोजगार मेले का आयोजन 16 अक्टूबर को
सिंगरौली। जिले के बेरोजगार युवा युवातियो को रोजगार का अवसर उपलंब्ध कराने के उद्देश्य युवा संगम स्वरोजगार, रोजगार, अप्रैटिसशिप मेले का आयोजन कलेक्टर गौरव बैनल के निर्देशानुसार जिला प्रशासन, रोजगार कार्यालय सिंगरौली,सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग एवं आईटीआई सिंगरौली के संयुक्त्त तत्वाधान से रोजगार मेले का आयोजन 16 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से रोजगार कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर सिंगरौली में किया जा रहा है।
रोजगार मेले मे भाग लेने वाली कम्पनियाँ महान इनर्जेन लि. अदानी पॉवर,रिलायंस सासन पावर लि., सासन, सिंगरौली,.रिलायंस कोल माइंस, मुहेर, सिंगरौली,हिन्डाल्को इन्डस्ट्रीज,बरगवां, सिंगरौली,.जे.पी. कोल माइंस, अमिलिया,त्रिमुला इंडस्ट्रीज,कॉसमोस आयरन एण्ड पॉवर, आदित्य बिरला कैपिटल,. एस.आई.एस. सिक्योरिटी,टाटा ए.आई.ए. बैढ़न, .भारत सिक्योरिटी एजेंसी,एवं अन्य कम्पनियो द्वारा योग्यता अनुसार रोजगार का अवसर उपलंब्ध कराया जायेगा। अभ्यर्थियो की शैक्षणिक योग्यता 5 वी, 12, आईटीआई, डिप्लोमा, पालीटेक्निक, बी टेक, स्नातक, पोस्ट ग्रेजुएसन, एव अन्य, आयु सीमा 18 से 40 वर्ष, वेतनमान कम्पनी के नियमानुसार, अभ्यर्थियो अपने बायोडाटा के साथ 16 अक्टूबर को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में भाग लेकर रोजगार का अवसर प्राप्त कर सकते है।