
मोरवा पुलिस ने मोटर सायकल चोर को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के कुशल निर्देशन एवं गौरव पाण्डेव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिंगरौली के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोरवा निरीक्षक यूपी सिंह की टीम के मोटर सायकल चोर को गिरफ्तार किया गया।
मिली जानकारी में बताया गया कि दिनांक 07.10.25 को फरियादी ज्ञानेन्द्र सिंह थाना आकर सूचना दिया कि वह अपने मोटर सायकल बजाज पल्सर क्र.MP17NC3956 से अपने दोस्त के घर ग्राम बूढी माई रोड मोरवा के यहां गया था जो खाना पीना खाने के बाद जैसे ही बाहर निकला तो उसकी मोटर सायकल बजाज पल्सर अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है जिसकी रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया विवेचना दौरान आज दिनांक 13.10.25 जरिये मुखबिर सूचना मिली की एक व्यक्ति ग्राम चटका वस्ती मे गाडी बेचने के लिये आया है की सूचना पर तत्काल एक पुलिस टीम थाना प्रभारी मोरवा के नेतृत्व मे गठित कर संदिग्ध व्यक्ति की घेराबंदी कर पकडा गया जिससे पूछताछ किया गया जो अपना नाम आर्यन बर्मा उर्फ मिन्टू बर्मा पिता छोटेलाल साकेत उम्र 23 वर्ष सा.पंजरेह बस्ती थाना मोरवा जिला सिंगरौली बताया और गाडी के संबंध मे कागजात मांगा गया जो प्रस्तुत नही कर पाया व पूछताछ मे मोटरसायकल चोरी का होना बताया जो आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त करवाई में सउनि.पिन्टू राय, सउनि.संतोष सिंह, सउनि.संजीत सिंह, प्र.आर.कुलदीप शर्मा, आर.सौरभ सिंह, आर अजय यादव की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।