
माड़ा पुलिस ने कोडीनयुक्त कफ सिरफ की तस्करी में लिप्त 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया
पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मनीष खत्री (भा.पु.से.) द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थ की तस्करी में लिप् आरोपियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक रंजन तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सिंगरौली गौरव पाण्डेय के निर्देशानुसार थाना प्रभारी माड़ा शिवपूजन मिश्रा द्वारा मादक पदार्थ कोडीनयुक्त कफ शीशी की तस्करी में लिप्त 02 नफर आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए अवैध मादक पदार्थ कोडीनयुक्त कफ सिरफ 170 शीशी कीमती 36550/-रू0 एवं एक मोटर सायकल बजाज प्लेटिना नंबर MP66 ZC 7568 कीमती 50000/-रू0 कुल कीमती 86550/-रू0 का जप्त किया गया है।
थाना माड़ा में दिनांक 09.09.2025 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि 02 व्यक्ति ग्राम माड़ा से सुलियारी तरफ काले रंग की मोटर सायकल से है जो एक सफेद रंग के झोला में अवैध मादक पदार्थ कोडीनयुक्त कफ सिरफ की शीशी बेचने के फिराक मे ले जा रहे है। सूचना पर एनडीपीएस एक्ट प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुए तत्काल योजनाबद्ध तरीके से दबिस दी गई। मुखबिर के बताये अनुसार हुलिये के व्यक्ति को बजाज प्लेटिना मोटर सायकल पर घेराबंदी कर पकड़े गये जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम सुरेश कुमा गुप्ता पिता श्याममुरारी गुप्ता उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बेलन बरौंधा, थाना लालगंज जिला मिर्जापुर, हाल ग्राम माड़ा थाना माड़ा जिला सिंगरीली (म.प्र.) व राजेश गुप्ता पिता भरतलाल गुप्ता उम्र 25 वर्ष निवासी परसौना थाना वैढन जिला
सिंगरौली (म.प्र.) का होना बताये, जिसे सूचना से अवगत कराते हुए तलाशी ली गई तो मोटर सायकल में एक सफेद रंग के झोला के अन्दर कोडीनयुक्त कफ सिरफ की शीशियाँ मिली, जिनकी गिनती करने पर 170 शीशी का होना पाया गया। मौके से पंचनामा कार्यवाही की जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
उक्त कार्रवाई आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी माड़ा शिवपूजन मिश्रा, स.उ.नि.अवघेश पटेल, प्र0आर0 बालेन्द्र कुमार बिन्द, प्र.आर. रामसुख यादव, प्र.आर. कृष्णदेव कुशवाहा प्र.आर. पतिराज सिंह, प्र.आर. अनिल गर्ग, आर0 आविद कुरैशी, आर0 सुन्दर कास्दे, आर, राजकुमार सिंह, आर. अखिल साहू की सराहनीय भूमिका रही।