मां कामाख्या धाम में यज्ञशाला का आयोजन किया
रिपोर्टर महेशानन्द श्रीवास्तव
गाजीपुर: गहमर करहियां स्थित मंदिर मां कामाख्या धाम पूर्वांचल की कूल देबियो मे सूमार के पीठाधीश्वर आकाश राज तिवारी ने करवाया यज्ञ शाला का आयोजन
गाजीपुर से पूर्वांचल की मशहूर कूल देवी मे सूमार मां कामाख्या धाम मंदिर के मुख्य पुजारी एंव पीठाधीश्वर आकाश राज तिवारी ने यज्ञ शाला का आयोजन किया। आज मां कामाख्या धाम मंदिर से सुबह नौ बजे दिन मे कलश गंगाजल भराई गहमर नरवां गंगा घाट से शुरु किया गया, इस संकल्प के साथ की जो भी भक्त मातायें बहने इस यज्ञशाला मे आहुति लेगें वो लोग भोजन में लहसुन प्याज का सेवन नहीं करेगें। इस कार्यक्रम मे मां कामाख्या धाम मंदिर के मुख्य पुजारी एंव पीठाधीश्वर आकाश राज तिवारी के साथ गहमर प्रधान बलवंत सिंह, सुधीर सिंह गहमर,बबुआ उपाध्याय, धनजी उपाध्याय, विपुल उपाध्याय, प्रेम नारायण तिवारी, अनुज चौरसिया, बेबी गुप्ता गदाईपुर,इत्यादि सामिल रहे।
अगुवाई महंत आकाश राज तिवारी बबुआ उपाध्याय ,पप्पू सिंह गहमर के द्वारा किया गया। तो वही एशिया के सबसे बड़ा गांव गहमर प्रधान बलवंत सिंह के द्वारा नरवा गंगा घाट पर जलपान की व्यवस्था किया गया। तो वही सुधीर सिंह गहमर समाजिक कार्यकर्ता हर जगह दिखाई दिए।
ये भी पढ़ें महाकुम्भ मेले में फिर लगी आग, काले धुएं से ढका इलाका