महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण पर जोर: महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ ने की समीक्षा
संवाददाता अमन अहमद एटा: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ने मंगलवार को महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन से जुड़े मामलों की समीक्षा की। पुलिस लाइन स्थित कॉन्फ्रेंस सभागार में आयोजित महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में उन्होंने पीड़ित महिलाओं की शिकायतें सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
महिला उत्पीड़न मामलों पर सख्ती
जनसुनवाई के दौरान दहेज उत्पीड़न, पारिवारिक विवाद, शारीरिक और मानसिक शोषण जैसी समस्याओं पर गंभीरता से विचार किया गया। गौड़ ने अधिकारियों से कहा कि पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाना सरकार की प्राथमिकताहै और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
महिला बैरक और आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण
रेनू गौड़ ने जिला कारागार स्थित महिला बैरक और पाकशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि जरूरतमंद महिला बंदियों को सरकारी अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाए। इसके अलावा, उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों का भी दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी सुधार करने के निर्देश दिए।
महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की अपील
महिला आयोग की सदस्य ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना चाहिए। उन्होंने माता-पिता से अपील की कि वे अपने बच्चों की दैनिक गतिविधियों पर विशेष ध्यान दें और उनसे नियमित संवाद बनाए रखें, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।
इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर जगमोहन गुप्ता, जेल अधीक्षक अमित चौधरी, क्षेत्राधिकारी अमित कुमार राय, तहसीलदार संदीप सिंह, प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी यश वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार और महिला थाना प्रभारी नंदिनी सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें सफाई कर्मियों के लिए सीएम योगी की बड़ी सौगात: ₹10,000 बोनस और ₹16,000 मासिक वेतन का ऐलान