20240218 211853
भ्रष्टाचार में लिप्त है ग्राम पंचायत कुम्हैडी़ कुम्हैडी़ में मनरेगा घोटाला आखिर कब तक

संवादाता (उ.प्र.) ललितपुर :- ब्लॉक महरौनी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कुम्हैडी़ में मनरेगा घोटाला आखिर कब होगी फर्जी जॉब कार्डओं की जांच
मोदी सरकार देश की ग्रामीणों को क्षेत्रों के विकास के लिए भले ही खजाना लुटा रही हो पर भ्रष्टाचार के चलते सरकार द्वारा दी गई धनराशि धरातल तक नहीं पहुंच पा रही है, मशीनरी इतनी भ्रष्ट है कि शिकायतों के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होती ।
किसी शायर ने ठीक ही कहा है कि बर्बाद गुलिस्तां करने को बस एक ही उल्लू काफी था हर शाख पर उल्लू बैठा है अंजामे गुलिस्तां क्या होगा
सरकार की अति महत्वपूर्ण मनरेगा योजना जनपद में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है सरकार द्वारा गांव के लोगों को गांव में ही रोजगार मिल सके और उन्हें मजदूरी के लिए बाहर ना करना पड़े इसके लिए मनरेगा योजना का संचालन किया जा रहा है।
जिसमें एक जॉब कार्ड धारकों को मानव दिवस का रोजगार गारंटी से दिया जाता है लेकिन ग्राम पंचायतों के जिम्मेदारों ने इस योजना को अपनी कमाई का जरिया बना लिया है।
ग्राम पंचायत के फर्जी जॉब कार्ड की जांच होनी चाहिए।
