जान से मारने की धमकी रास्ते में रोकनी की कोशिश व्यापारी पीड़ित मजबूर लगाई जिला अधिकारी से गुहार
ब्यूरो अमित चौहान
(उ.प्र.) एटा। :- पैसे वापस मांगने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। मामला वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है। पीड़ित का आरोप है कि उन पर दुकान खाली करने का अनुचित दबाव बनाया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने पीड़ित व्यापारी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बताते चलें एटा जिला में एक व्यापारी पीड़ित ने लगाई जिला अधिकारी से गुहार सुनाई आपबीती
एटा में एक मंडी व्यापारी के साथ दुकान के नाम पर 62 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यापारी ने जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।
फर्म के मालिक प्रेम चंद्र मनोज कुमार ने बताया कि उन्होंने गोयल ट्रेडिंग कंपनी के प्रोपराइटर मनीराम गोयल की दुकान के लिए 62 लाख 71 हजार 775 रुपए का ऑनलाइन भुगतान किया था। दुकान संख्या 3 पर वह पिछले चार साल से कारोबार कर रहे हैं।
कुछ महीने पहले पता चला कि रमेश गोयल पर करोड़ों रुपए का बकाया है। आरोप है कि रमेश गोयल और उनके साथी इस दुकान को किसी और को बेचने की योजना बना रहे हैं। जब पीड़ित ने विरोध किया तो उनसे 40 लाख रुपए और मांग लिए गए।
गोदाम के नाम पर ₹40 लाख की अतिरिक्त मांग, मना करने पर दी जा रही धमकियाँ, जबरन कब्जा हटाने की कोशिश का भी लगाया आरोप
पीड़ित के अनुसार हाईकोर्ट ने केस खारिज कर अवर न्यायालय को दिया निस्तारण का आदेश, फिर भी दबंग नहीं आ रहे कोर्ट
