
*भोपाल में सम्पन्न हुई योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में सीधी का नाम रोशन*
भोपाल में आयोजित 6th सीनियर एंड फोर्थ मास्टर स्टेट लेवल योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 में मध्यप्रदेश के सीधी जिले के बघबारी निवासी शिक्षक के.पी. सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया।
यह प्रतियोगिता भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा भोपाल के टी टी नगर में आयोजित की गई थी, जिसमें प्रदेशभर से खिलाड़ियों ने भाग लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच के.पी. सिंह ने अपने उत्कृष्ट योगाभ्यास और संतुलन से निर्णायकों को प्रभावित किया और सीधी जिले का मान बढ़ाया।
खेल प्रेमियों और क्षेत्रवासियों ने के.पी. सिंह की इस उपलब्धि पर खुशी जताई है जिनमें स्कूल के प्राचार्य तथा स्टाफ के लोग और परिवार के लोगों में:– *नायब तहसीलदार प्रदीप सिंह,श्री रामायण सिंह, श्री सुरेंद्र बहादुर सिंह प्राचार्य कन्या महाविद्यालय सीधी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य संतोष सिंह चौहान,फार्मासिस्ट मनोज सिंह, सी ए नीरज सिंह,भाजपा नेता सरपंच संजय सिंह,कांग्रेस जिला अध्यक्ष सीधी ज्ञान सिंह,युवा कांग्रेस नेता शेर बहादुर सिंह भोले,चंदन सिंह और शुभचिंतकों ने भी उन्हें भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर और भी बड़ी सफलता प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी हैं।*