
सिंगरौली। क्षत्रिय कुलावंत संगठन इस समय आए दिन हर जरूरतमंद की मदद कर मानवता की एक अलग ही मिशाल पेश कर रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामलाल रजक उम्र 48 वर्ष निवासी सुलियारी में रहकर कबाड़ बिनकर अपना और आने परिवार का जीवन यापन करता था,आज सुबह जब वह कबाड़ बिनने के लिए माडा के जंगलों में गया तभी उसपर अचानक से भालू ने हमला कर दिया।हल्ला गुहार मचाने पर आसपास के लोग दौड़े तब भालू वृद्ध को घायलावस्था में छोड़कर भाग गया।
मौके पर से एक सज्जन व्यक्ति ने क्षत्रिय कुलावंत के प्रमुख अंकित सिंह को कॉल किया।सूचना मिलते ही श्री सिंह अपने टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए।स्थानीय लोगों के मदद से घायल वृद्ध को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र माडा में प्राथमिक हेतु लाया गया,जहां स्वास्थ्य केंद्र नर्स के द्वारा प्रथमिक उपचार किया गया।भालू ने बुद्ध के हाथ की गदेली में और पैर में बुरी तरह से काट कर घायल कर दिया था,उपचार के बाद वृद्ध को संगठन और जंगल विभाग के मदद से जिला चिकित्सालय भेजा गया,जहां वृद्ध का इलाज शुरू हो चुका है और स्थित सामान्य है।
संगठन हमेशा लोगों के मदद के लिए तैयार रहता है। वहीं पीड़ित परिवार ने हाथ जोड़कर कहा कि हमारे पास शब्द नहीं है,आप लोगो की मदद से हम जिंदा है।वही संगठन प्रमुख ने सभी लोगों से हर जरूरतमंद की मदद करने की अपील की है और कहा कि मदद करने के लिए धन नहीं अच्छे मन की आवश्यकता है।क्षत्रिय कुलावंत संगठन के इस नेक कार्य की चारी तरफ सराहना ही रही है।