
रोड निर्माण कार्य करवाने के लिए एजेंसी सौंपी जाए जनपद पंचायत को जनता कर रही मांग
मऊगंज :- देवतालाब विधानसभा क्षेत्र भाजपा विधायक गिरीश गौतम द्वारा ग्राम पंचायत पन्नी पथरिहा पंडितान टोला की रोड अठारह साल की राजनीति चार बार चुनाव जीतने के बाद भी 350 मीटर की रोड आश्वासन देकर भी नहीं करवाए नव निर्माण कार्य जनता के बीच में चर्चा का एक माहौल बन चुका है ।
350 मीटर रोड़ बनी सर दर्दी आखिर अठारह साल के बाद भाजपा विधायक गिरीश गौतम द्वारा स्वीकृत रोड निर्माण कार्य करवाने में विचार जनता मांग रही जवाब
प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित होने के बाद अब पन्नी पथरिहा पंडितान टोला की 350 मीटर रोड़ निर्माण कार्य की चर्चा अब हर जगह शुरू हो गई आखिर झूठे आश्वासन देकर जनता के भरोसे के साथ विश्वासघात करना चाहिए जनता भाजपा विधायक गिरीश गौतम से खुलेआम सवाल
भाजपा विधायक के झूठे आश्वासन पर मोहन सरकार के विकास कार्य पर एक गम्भीर प्रश्न चिन्ह लग गया ।
देश भर में भाजपा सरकार अपने विकास यात्रा एवं योजनाओं की चर्चा और वाहवाही लूटने में लगी हुई है दूसरी तरफ मध्यप्रदेश में मोहन सरकार अपने विकास रफ्तार को गति प्रदान करते नजर आ रहें हैं लेकिन वही दूसरी तरफ देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में भाजपा विधायक गिरीश गौतम द्वारा 350 मीटर रोड़ निर्माण एक गम्भीर प्रश्न चिन्ह लगा दिया अठारह साल आश्वासन देकर 12/03/2025 को रोड स्वीकृति किया लेकिन उसमें भी खेल आम जनमानस को हो रही परेशानी को क्या जनप्रतिनिधि इग्नोर कर रहे हैं या फिर कोई राजनीतिक चाल है अब तक पहेली बनकर रह गई ग्राम पंचायत पन्नी पथरिहा पंडितान टोला की 350 रोड निर्माण कार्य शुरू होने से पहले ही स्थिर है।
क्या सम्भव होगा, पन्नी पथरिहा पंडितान टोला की 350 रोड निर्माण कार्य क्या भाजपा विधायक गिरीश गौतम एजेंसी ग्राम पंचायत को सौंपेंगे जनता की मांग को पूरी करेंगे जनता की बीच एक सन्देह हो गया है आखिरकार अठारह साल के बाद याद आई पन्नी पथरिहा पंडितान टोला की 350 मीटर रोड निर्माण कार्य आखिर क्या चल रहा है भाजपा विधायक गिरीश गौतम दिमाग में क्या कोई राजनीतिक खेल ।
जनता बेसब्री से इंतजार कर रही है रोड निर्माण कार्य की क्योंकि बरसात का मौसम अब नजदीक आ चुका है क्या इस बार रोड निर्माण कार्य सफल होगा
अठारह साल की भांति इस बार भी बरसात का मौसम नजदीक आ चुका है रोड निर्माण कार्य पूरा ना होने से फिर जनता को आवागमन होगी परेशानी आखिर क्यों भाजपा विधायक गिरीश गौतम किसी हादसे या उस रोड से कोई विडियो वायरल होने की इन्तजार कर रहे हैं जनता के बीच में अजब-गजब चर्चा हो रही है आखिर किस चीज का इन्तजार कर रहे हैं विधायक रोड निर्माण कार्य पूरा करवाने में इतनी देरी क्यों
जनता की मांगों को क्या पूरा करेंगे भाजपा विधायक क्या सौंपी जाएगी जनपद पंचायत को एजेंसी कार्य निर्माण करवाने के लिए ।
जनपद पंचायत सीईओ राम कुशल मिश्रा एवं ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा एक ही बात बार बार कहेंगी हम इस रोड को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करवा देंगे बरसात के पहले लेकिन भाजपा विधायक गिरीश गौतम द्वारा स्वीकृत,350 रोड निर्माण कार्य करवाने के आर एस विभाग को सौंपी गई एजेंसी को बदल कर ग्राम पंचायत जनपद को दी जाए ताकि बरसात से पहले रोड को तैयार किया जा सके ताकि बरसात में जनता को किसी भी तरह परेशानी ना हो ।
ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा कार्य करवाने में 3300 प्रति मीटर खर्च आएगा लेकिन वही आर एस विभाग द्वारा 8800 प्रति मीटर खर्च आएगा रोड निर्माण। आखिर क्या कमीशन की वजह से भाजपा विधायक गिरीश गौतम द्वारा स्वीकृत रोड कार्य की एजेंसी ग्राम पंचायत जनपद को सौंपने में दिक्कत है या एजेंसी ग्राम पंचायत जनपद को जनता को हो रही है आवागमन में परेशानी को दूर करेंगे भाजपा विधायक गिरीश गौतम जनता कर रही इन्तजार भाजपा विधायक गिरीश गौतम द्वारा स्वीकृत रोड की एजेंसी बदलने की ।
क्या भाजपा विधायक गिरीश गौतम द्वारा स्वीकृत रोड निर्माण कार्य पूरा करवाने के लिए एजेंसी सौंपेंगे ग्राम पंचायत जनपद को या फिर अठारह साल की तरह झूठे आश्वासन देकर भाजपा विकास यात्रा एवं मोहन सरकार की गति पर गम्भीर प्रश्न चिन्ह ही लगा रखेंगे ।