बेटी की शादी के लिए जमा किए 2 लाख, 5 साल बाद एजेंट और कंपनी दोनों फरार
सिंगरौली। जिले में एक और चिट फंड कंपनी की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। खुटार इलाके के रहने वाले प्रदीप बियार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। प्रदीप ने बताया कि 2015 में स्थानीय निवासी राम लखन शाह के कहने पर भारतीय क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में खाता खुलवाया।एजेंट ने वादा किया था कि 600 रुपए की मासिक किश्त से 5 साल बाद 4 लाख रुपए मिलेंगे। बेटी की शादी की योजना को ध्यान में रखते हुए प्रदीप ने यह निवेश किया। उन्होंने हर महीने 600 रुपए जमा किए, जिसकी रसीदें भी उनके पास मौजूद हैं।
अब जब प्रदीप पैसे मांगने जाते हैं, तो राम लखन शाह धमकी देते हैं और पैसे लौटाने से इनकार कर रहे हैं। केवल प्रदीप ही नहीं, उनकी पत्नी, भाई और पिता ने भी इसी कंपनी में पैसे जमा किए थे। अब न तो कंपनी का पता चल रहा है और न ही एजेंट मिल रहा है। अब जब प्रदीप पैसे मांगने जाते हैं, तो राम लखन
शाह धमकी देते हैं और पैसे लौटाने से इनकार कर रहे हैं। केवल प्रदीप ही नहीं, उनकी पत्नी, भाई और पिता ने भी इसी कंपनी में पैसे जमा किए थे। अब न तो कंपनी का पता चल रहा है और न ही एजेंट मिल रहा है।
खुटार चौकी प्रभारी शीतला यादव ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। धोखाधड़ी साबित होने पर कार्रवाई की जाएगी। एजेंट राम लखन शाह को थाने बुलाया जाएगा। सिंगरौली जिले में यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई चिटफंड कंपनियां आदिवासी लोगों को ठग चुकी हैं।
