बिना परमिट चल रही तीन यात्री बस समेत पांच वाहन जब्त
सिंगरौली। जिला परिवहन अधिकारी ने मंगलवार को मोरवा अंचल में वाहनों का विशेष जांच पड़ताल किया, जहां बिना परमिट के चल रहे 3 बस समेत 5 वाहनों को जप्त कर सुरक्षार्थ मोरवा थाना में खड़ा कराया है। जानकारी के अनुसार कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के निर्देश पर जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर एवं स्टाफ व्यौमकांत तिवारी ने अमले के साथ मोरवा अंचल में वाहनों के जांच पड़ताल किया। जहां तीन बस जिसमें राहुल एक्सप्रेस क्रमांक एमपी 53 पी 1210 समेत दो अन्य बस एंव एक ट्रैक्टर व एक हाईवा ट्रक के पास परमिट समेत अन्य दस्तावेज मौके पर नही मिले। जिन्हें जप्त कर लिया गया है। वहीं वाहनों के जांच के दौरान अन्य वाहनों से 30 हजार रूपये की राजस्व वसूली की गई है।
