बालिका को बहला फुसला कर अपह्रत करके बलात्कार करनें वाला आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के कुशल निर्देशन एवं पी.एस. परस्ते नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अशोक सिंह परिहार थाना प्रभारी बैंढ़न के मार्गदर्शन में उप.निरी. संदीप नामदेव चौकी प्रभारी सासन को बालिका को अपहत कर अपृहता के साथ बलात्कार करनें वाले आरोपी को 24 घंण्टे के अन्दर गिरफ्तार करनें मे मिली कामयाबी।
मिली जानकारी में बताया गया कि दिनांक 19.06.25 को फरियादी निवासी सिद्धीखुर्द चौकी सासन थाना बैंढ़न जिला सिंगरौली(म0प्र0) का उपस्थित थाना आकर एक लिखित आवेदन पत्र अपनी लड़की की गुमने की पेश किया जो धारा 137(2) भा.न्या.सं.का अपराध पाये जाने से अपराध सदर कायम कर अपहृता बालिका की पता तलाश कर जिसे दिनांक 21.09.25 को बैंगलोर(कर्नाटक) से दस्तयाब किया। बालिका का अपहरण एवं बालिका के साथ गलत काम(बालात्कार) के आरोपी देव कुमार काशी पिता लक्ष्मी प्रसाद काशी उम्र 22 वर्ष निवासी कुबेरपुर थाना बिहारपुर जिला सूरजपुर (छ.ग.) के विरूद्ध अप.क्र.707/25 धारा 137(2),64(1),87 BNS 5/6 पाक्सो एक्ट का कायम कर आरोपी की पता तलाश कर ग्राम सिद्धीखुर्द से दिनांक 24.09.25 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्रवाई उप.निरी.संदीप नामदेव चौकी प्रभारी सासन, सउनि सुरेन्द्र पाण्डेय, प्र.आर.सुमत कोल, प्र.आर.देवेन्द्र सिंह, प्र.आर.अरविन्द सिंह, आर.मुकेश पटेल, आर. जितेन्द्र सिंह, आर.राज कुमार शाक्य, आर.अनिल सिंह का सराहनीय योगदान रहा।
