बाबा रामदेव से मिले जनसेवक शिवम तिवारी
ताम्रध्वज साहू ब्यूरो चीफ
दुर्गा: बेमेतरा के जनसेवक भाजपा नेता शिवम तिवारी रायपुर में योग ऋषि एवं पतंजलि प्रमुख बाबा रामदेव से सौजन्य मुलाकात किया है। जनसेवक शिवम तिवारी ने कहां की देश ही नहीं वरन संपूर्ण विश्व में बाबा रामदेव द्वारा योग के माध्यम में सैकड़ों असाध्य रोगों का निवारण किया जा रहा है वही लोगो को निरोग स्वास्थ्य करने योग के विभिन्न आसन बतलाए जा रहे है।
ये भी पढ़ें प्री बोर्ड के टॉपरों के लिए होगा मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन