
बरगवां पुलिस ने 23 पेटी शराब के साथ स्कार्पियो वाहन किया जप्त
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन एवं गौरव पाण्डेय (भा.पु.से.) अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिंगरौली के मार्गदर्शन में थाना बरगवां प्रभारी निरी. मो. समीर के द्वारा पुलिस टीम गठित कर अवैध शराब ले जाते स्कार्पियो वाहन पर कार्यवाही करवाई गई।
मिली जानकारी में बताया गया कि दिनांक 10.10.2025 को बरगवां पुलिस को दौरान रात्रि गश्त के मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक स्कार्पियो वाहन क CG12R0166 का चालक बेटहाडाड तरफ से अवैध शराब लोडकर उज्जैनी की ओर ले जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी बरगवां द्वारा पुलिस टीम गठित कर मुखबिर के बताये अनुसार घेराबंदी कर बेटहाडाड पुल के स्कार्पियों वाहन का रोकवाये, अंधेरे का फायदा उठाकर स्कार्पियो वाहन का चालक फरार हो गया, मौके पर गवाहों के सामने गाडी का गेट खुलवाकर चेक किया जो अत्यधिक मात्रा मे शराब के कार्टून लोड थी सभी पेटियों मे शराब भरी हुई थी, गवाहों के समक्ष लोड शराब को नीचे उतारकर गिनती की गई जो देशी प्लेन शराब 15 पेटी, अंग्रेजी गोवा व्हिस्की 05 पेटी, पावर केन वियर 10000 03 पेटी पाया गया। जिसका पंचनामा तैयार किया गया। स्कार्पियो क्रमांक CG12R0166 के चालक व्दारा स्कार्पियो मे अवैध शराब लोड कर परिवहन करने पाये से प्रथम दृष्टया स्कार्पियो क्रमांक CG12R0166 के चालक के विरुध्द अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का दण्डनीय अपराध पाये जाने से कुल शराब 216 लीटर कीमती करीवन 98000 रु. एवं स्कार्पियो क्र. CG12R0166 कीमती करीवन 10,00000 रु. का उक्तादा हालात मे समक्ष जब्त कर कब्जे पुलिस लिया गया, जिसपर थाना बरगवां में अपराध क्र. 549/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक मो. समीर, सउनि विशेषर प्रसाद साकेत, प्रआर. फूल सिंह सुरेन्द्र भुजवा, आर. औरीश गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।