
: सिंगरौली। जिला मुख्यालय बैढ़न से करीब 90 किलोमीटर दूर पुलिस चौकी बरका क्षेत्र के धौहनी कटरा जंगल में आज मोटरसाइकिल सवार तीन युवको को एक बेकाबू पिकअप वाहन के चालक ने रविवार की शाम करीब 4:30 बजे टक्कर मार दिया। जहां मोटरसाइकिल में सवार तीन में दो युवको की मौत हो गई।
वहीं एक सवारी गंभीर रूप से घायल है। जिसका ईलाज सीएससी सरई में चल रहा है। घटना के संबंध में बरका चौकी प्रभारी नृपेन्द्र सिंह के अनुसार मोटरसाइकिल में सवार प्रदीप सिंह पिता उपेन्द्रनाथ सिंह उम्र 16 वर्ष निवासी नयाटोला, अतुल सिंह पिता दीपक सिंह उम्र 18 वर्ष एवं मनेन्द्र सिंह पिता मान सिंह उम्र 16 वर्ष दोनों निवासी मरैच एक साथ नयाटोला जा रहे थे, तभी धौहनी कटरा सड़क जंगल रजनिया के समीप आ रही बेकाबू पिकअप वाहन ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दिया और इस भीषण सड़क हादसे में अतुल सिंह एवं मनेन्द्र सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच तीनों घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए रवाना किया। सीएससी सरई के चिकित्सको ने दो युवक अतुल एवं मनेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद पिकअप वाहन चालक फरार हो गया। इधर घटना के बाद मौच गांव में जहां शोक व्याप्त है वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस पिकअप वाहन चालक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर तलाश में जुट गई है।
दो युवको की अकाल मौत, गांव में मातम
बरका पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम मरैच निवासी अतुल सिंह एवं मनेन्द्र सिंह का भीषण सड़क हादसे में हुई अकाल मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। मृतक के परिजन मॉ-पिता व अन्य बदहवास हालत में हैं। दोनों शवों का अंतिम संस्कार कल दिन सोमवार को होगा। इस घटना से पूरा गांव सकते में है। परिजनों को ढाढ़स देने के साथ-साथ शोक व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है। मृतक के परिजनों के बदहवास हालत देख मौजूद लोगों के आँखों को देख नम हो जा रही हैं और अपने आसुओं को रोक नही पा रहे हैं।